फर्रुखाबाद: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान अरोग्य मदिंर पर हस्ताक्षर एवं शपथ दिलाई

(द दस्तक 24 न्यूज़) विश्व तम्बाकू निषेध दिवस थीम “तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना” राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत थीम “तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा कर्मचारियों को शपथ दिला कर एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में प्रथम हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद के डा० राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान अरोग्य मदिंर पर हस्ताक्षर एवं शपथ आयोजन किया गया एवं जिले के विभिन्न विभागों द्वारा भी कार्यालयों में शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि लाखों लोग हर वर्ष तम्बाकू सेवन से जान गंवाते है जो क्षय रोग एवं एड्स एवं मलेरिया से होने वाली मौते से अधिक है इसलिये इस भीषण त्रासदी को रोकने हेतु संकल्प लेना चाहिए। भविष्य में किसी भी रूप में तम्बाकू का सेवन नहीं करेगें डा० दलवीर सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया धूम्रपान हमारे शरीर के लिए इतना घातक है कि हम अपने जीवन से भी हॉथ धो बैठते है। तम्बाकू ने कई हस्ते खेलते परिवारों को बरबाद कर दिया है इसलिए हम सभी लोगों को इस तरफ ध्यान देना आवश्यक है। कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समस्त आयुष्मान अरोग्य मदिंर पर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों की काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय एवं ऑगनवाडी केन्द्रों पर मेडिकल परीक्षण के दौरान तम्बाकू सेवन पर जानकारी उपलब्ध कराये एवं शपथ का आयोजन करायें । सूरज दुबे जिला सलाहकार तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर कोटपा अधिनियम-2003 का अनुपालन कराया जा रहा है एवं तम्बाकू छोड़ने वाले व्यक्तियों हेतु टोल फ्री नं0-1800112356 भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है जो कि सोमवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 08 बजे से शायं 08 बजे निःशुल्क कार्य करता है जिस पर तम्बाकू छोड़ने हेतु कॉल कर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।