फर्रुखाबाद:विश्व पर्यावरण दिवस पर राहुल राठौर ने प्लास्टिक से बनी वस्तुओं को तत्काल बैन कराने की मांग की

फर्रुखाबाद,आज 5 जून 2023 को वार्ड नं. तीन संत रविदास नगर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभासद एवम क्षेत्रीय मंत्री भाजपा युवा मोर्चा इंजी. शशांक शेखर मिश्रा ने अपने साथियों के साथ अपने वार्ड में पौधे लगाए व लोगों से भी कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है वह अपने आने वाली पीढ़ी को खुशहाल जीवन प्रदान करने के लिए पर्यावरण का संरक्षण करें, प्रदूषण ना फैलाएं एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं।
वही मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने कहा कि प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंध हो जाए तो पर्यावरण शुद्ध हो जाएगा।
सबसे पहले दूध पैकिंग वाले पाउच पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि सुबह होते ही सबसे पहले प्लास्टिक पैकिंग वाला दूध चाय के लिए प्रयोग में किया जाता है।
राहुल राठौर ने कहा कि पैकिंग वाले पाउच पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाए तो पर्यावरण शुद्ध हो जाएगा बीमारियों की समस्याएं दूर हो जाएंगी कैंसर जैसी समस्या आसपास नहीं रहेगी।
क्योंकि सुबह का पहला काम अच्छा होना चाहिए।
फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष रानू दीक्षित ने अपनी टीम के सदस्यों से कम से कम 5 पौधे लगाने को कहा।
कार्यक्रम में आशु राठौर नगर उपाध्यक्ष, सौरभ शुक्ला, विशाल, शुभम, रवि ठाकुर, कार्तिक दुबे, राहुल, सर्वेश शर्मा ,देवांश, आदि लोग उपस्थित रहे।