फर्रुखाबाद:विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी मुक्त 156 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान हुए सम्मानित।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 29 मार्च 2025 राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनपद में टीबी मुक्त 156 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  व मुख्य विकास अधिकारी  ने प्रशस्ति पत्र व गांधी जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।‌ इसके साथ ही टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण सहायता प्रदान करने वाले  निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र दिया , इसके साथ ही 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों  को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को दिनांक 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलने वाले 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की प्रगति के बारे में अवगत कराया तथा टीबी की जांच हेतु उच्च जोखिम वाली जनसंख्या (60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी रोगी, टीबी मरीज के साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज के व्यक्ति, नशा धूम्रपान व शराब करने वाले व्यक्ति, एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति) को नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर/निक्षय शिविर में पहुंचकर निम्न लक्षणों क्रमशः बुखार, खांसी, मुंह से खून आना, थकान, सांस लेने में तकलीफ, रात में पसीना आना, वजन कम होना, भूख न लगना, सीने में दर्द, गर्दन में गिल्टी/गांठ, बांझपन आदि की स्क्रीनिंग कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीबी के मरीजों को खोजा गया तथा उन्हें पोषण सहायता व नियमित दवाई उपलब्ध कराते हुए उन्हें इस बीमारी से ठीक किया गया। उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि होने के नाते इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा लोगों को उपरोक्त लक्षण होने पर तत्काल जांच कराने के लिए कहें जिससे समय रहते उनकी पहचान की जा सके तथा उनका इलाज संभव हो सके। इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग अभी 156 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त कर चुके हैं यह एक बड़ी उपलब्धि है आप लोग अपने-अपने गांव में लोगों को जागरूक करें किसी को खांसी, जुकाम, बलगम या उपरोक्त लक्षण हो तो उनकी जांच करवाएं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार करते हुए पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए एवं गांव के विकास के लिए बेहतर तरीके से कार्य करने को कहा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साअधिकारी ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के अंतर्गत निर्धारित मानक को पूर्ण करने वाली जनपद में 580 ग्राम पंचायतों में से 156 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। टीबी की जांच के उपरांत धनात्मक पाए गए सभी क्षय रोगियों को उपचार अवधि में निक्षय पोषण योजना के तहत ₹1000 प्रतिमाह की दर से उपचार पूर्ण होने तक धनराशि दी जाएगी प्रथम किस्त रू 3000 की उपचार प्रारंभ होने पर मिलेगी तथा दूसरी किस्त 84 दिन बाद रुपए 3000 की दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद फर्रूखाबाद में अब तक 4.38 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है जिसमें से 1430 टीबी मरीज मिले है जो  उपचार के उपरांत ठीक हो चुके है, उन्होंने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से आग्रह करते हुए कहा कि निक्षय मित्र बनकर चिन्हित क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें अपने-अपने स्रोतों से पौष्टिक आहार के रूप में पोषण किट जिसमें मूंगफली, गुड़, सत्तू, गजक, भुना चना, प्रोटीन पाउडर आदि हों न्यूनतम 6 माह तक अथवा उपचार अवधि पूर्ण होने तक उपलब्ध कराएं जिससे जनपद को क्षय रोग से मुक्त किया जा सके।

Leave a Comment