फर्रुखाबाद:विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ ने जल संरक्षण, जल बचाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, वृक्ष धरा के है आभूषण, जितने वृक्ष लगाओगे, उतना जीवन पाओगे, के नारे लगाते हुए जागरूकता अभियान की निकाली रैली

फर्रुखाबाद: विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में शासन तथा एनसीसी निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशानुसार म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय एनसीसी कैडेट्स के साथ जल संरक्षण, जल बचाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, पॉलीथिन का प्रयोग न करें, वृक्ष धरा के है आभूषण ,करते रहते हैं दूर प्रदूषण, जितने वृक्ष लगाओगे, उतना जीवन पाओगे, के नारे लगाते हुए फतेहगढ़ शहर में 12 यू पी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ से शुरू करते हुए जागरूकता अभियान रैली निकाली ।
कार्यक्रम की शुरुआत 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।एनसीसी बटालियन मैं प्रातः 8:00 बजे से ही म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, डीएन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़, आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ तथा केंद्रीय विद्यालय आरआरसी फतेहगढ़ के एनसीसी कैडेट्स एकित्रत हो गए। तत्पश्चात बटालियन से ही जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी।म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के एनसीसी कैडेट द्वारा ,जल बचाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है ,गंगा को स्वच्छ रखें, पॉलिथीन का प्रयोग न करें, वृक्ष धरा के हैं आभूषण, करते रहते दूर प्रदूषण, जितना वृक्ष लगाओगे, उतना जीवन पाओगे, के तख्तियों पर लिखे स्लोगन तथा जल संरक्षण के बैनर लेते हुए, फतेहगढ़ चौराहे से होते हुए कोतवाली तथा म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़, कचहरी तिराहा से होते हुए रैली का समापन 12 यूपी बटालियन में किया गया। रैली के समापन के उपरांत 12 यू पी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़, केंद्रीय विद्यालय आरआरसी फतेहगढ़,म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ तथा डीएन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ में लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर केयरटेकर अचल पाल सिंह, सूबेदार राजवीर सिंह, सूबेदार कमलेश त्रिपाठी, बीएचएम विनोद कुमार, सीएचएम महेंद्र सिंह हवलदार चेतराम आदि के साथ सभी एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरजाशंकर द्वारा एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधन में पर्यावरण सुरक्षित रखने हेतु, पॉलीथिन का प्रयोग न करने ,पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण करने हेतु तथा जल को व्यर्थ न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया । उनके द्वारा बताया गया की वृक्ष हम सबको ऑक्सीजन देते हैं, जिससे हमारा जीवन चलता है । यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी नहीं होगा। वर्षा जल को भी संरक्षित किया जाना चाहिए। वर्षा के जल को संरक्षित करने के लिए मेड़बंदी तथा तालाब बनाने चाहिए ,जिससे पानी संरक्षित हो सके,तथा वाटर लेवल और अधिक नीचे ना जाए। आजकल देखा गया है कि घरों में लोग सबमर्सिबल पंप चलाकर छोड़ देते है,जल व्यर्थ होता रहता है तथा नगरपालिका द्वारा उपलब्ध कराए गए नलकूप सप्लाई से लोग व्यर्थ ही पानी को बेस्ट करते हैं । उक्त कार्यक्रम में सूबेदार राजवीर सिंह सूबेदार कमलेश त्रिपाठी तथा सी एच एम महेंद्र सिंह बीएचएम विनोद कुमार हवलदार चेतराम केयरटेकर अचल पाल सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेह गढ़ के शिक्षक मयंक रस्तोगी,अजय सक्सेना, रामपाल सिंह अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।