फर्रुखाबाद:भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद ने हवन पूजन और प्रसाद वितरण किया

विशेष रामलीला दिल्ली में: अरविंद केजरीवाल सरकार ने रामलीला का भव्य आयोजन किया, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई गई अब तक 82 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है।
भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को हवन पूजन और प्रसाद वितरण किया है और इस अद्वितीय क्षण में भगवान श्री राम की उपस्थिति में देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंजी नीरज प्रताप शाक्य ने कहा कि भगवान राम के प्रति हम सभी की श्रद्धा अत्यधिक है। भक्ति और समर्पण के साथ पूजते है। देश दुनियां में रामलीला, रामनवमी, और दीपावली जैसे त्योहार उनकी भक्ति को अभिवादन के रूप में मनाये जाते हैं। उन्होंने कहा हम सभी ने देश के संविधान की रक्षा और देश की एकता अखंडता को बचाये रखने के लिए के लिए भगवान श्री राम से आशीर्वाद मांगा और प्रार्थना कि देश में अमन और चैन कायम हो देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़े, हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले. अच्छा स्वास्थ्य मिले देश में रोजगार हो माता बहनों का सम्मान हो महिलाएं सुरक्षित हूं और उनका सम्मान सदा बना रहे विश्व में मानवता की रक्षा हो और पूरी दुनिया पर भगवान राम की कृपा बनी रहे वसुदेव कुटुंबकम हमारी परंपरा सदियों से रही है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम पूरे देश विश्व में करुणा मैत्री प्रेम मजबूत करें।

जिला अध्यक्ष इंजी. नीरज प्रताप शाक्य ने कहा दिल्ली में 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक दिल्ली में, अरविंद केजरीवाल सरकार ने रामलीला का भव्य आयोजन किया है. केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई है,अब तक 82 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है तीर्थ यात्रा के क्रम में दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल सरकार अयोध्या में रामलला के भी जल्द दर्शन कराएंगी. आम आदमी पार्टी के उद्देश्यों में समृद्धि, सद्भाव, और सामरिक समृद्धि के लिए हम सभी को एक साथ आगे बढ़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।
हवन पूजन का कार्यक्रम ग्राम भिडौर में काली माता मंदिर पर बड़ी धूमधाम से जिला उपाध्यक्ष अवनीश सिंह तोमर के निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम में आचार्य महेश चंद्र जी ने विधि विधान से हवन कराया और हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया तदोंपरान्त देसी घी का हलवा का प्रसाद सभी को वितरित किया गया।

हवन पूजन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अवनीश तोमर, सच्चिदानंद लोधी जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ कैप्टन श्याम पाल सिंह जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष जगतपाल ब्लॉक अध्यक्ष, सनी वर्मा, राम रहीश पाल उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, आईटी सेल प्रभारी अंकित शाक्य, रोहित पाल, संतोष कुमार मिश्रा उमाशंकर दुबे देशराज पाल राजू चौहान अजय चौहान चंद्रशेखर दुबे हरनाम सिंह वीरपाल तोमर नेत्रपाल रामनिवास शर्मा रमाशंकर चरण सिंह यादव उमेश चंद्र अनमोल पल तेज सिंह सावरेन पाल राम श्रीपाल सुग्रीव ,हरनाम सिंह, अमित दुबे ध्रुव दुबे, गुड्डू पंडित, चंद्रशेखर दुबे, उमाशंकर दुबे, देशराज पाल, सुनील पाल, आशीष पाल, अभिषेक दुबे, अमित दुबे, सोभरन पाल, ओमप्रकाश, रामसुंदर, रामासरे, मानसिंह चौहान, अजय सिंह, आशीष कुमार, कंचन वर्मा सावित्री दुबे,सरोज ,किरण शिल्पी कुमारी अनीता तोमर, राजू पाल, नरेन्द्र सिंह चौहान, ब्रजेश सिंह चौहान, रामशंकर शर्मा, सैंकड़ो की संख्या में माताएं बहने समाजसेवी बुजुर्ग बच्चे आदि मौजूद रहे l