फर्रुखाबाद:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर, स्वच्छता अभियान चलाया

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने जनपद के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसमें जिन मंडलों में महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित है वहां पर स्वच्छता अभियान चलाकर महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। 

  सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पश्चिम मंडल में मंडल अध्यक्ष विकास पांडे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे,सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता,डीएस राठौर,श्वेता दुबे,जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, जिला मंत्री अभिषेक बाथम एवं अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर सफाई अभियान चलाया इसके उपरांत मुख्य अतिथि की उपस्थिति में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

   पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराकर पूरे विश्व को संदेश देने का कार्य किया था देश को आजाद करने के लिए अनेकों आंदोलन के माध्यम से महात्मा गांधी ने यह बताया था की हिंसा के रास्ते पर कोई भी राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता है। सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एक नए भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई देश में हरित क्रांति लाकर उन्होंने एक उभरते हुए भारत की तस्वीर विश्व पटल पर दिखाई थी इन दोनों महापुरुषों की जन्म जयंती पर उनके विचारों से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भारत को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं वह कहते हैं देश की प्रगति में आतंकवाद और हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

  सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा मानवता के कल्याण के लिए बापू ने अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया था अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन चंपारण आंदोलन दांडी नमक सत्याग्रह आदि जैसे अनेकों आंदोलन के माध्यम से उन्होंने देश की आजादी में अद्वितीय योगदान दिया।

   इस अवसर पर आईटी जिला संयोजक अभिषेक बाजपेई मंडल महामंत्री वीर बहादुर पाल अमित शुक्ला संजीव गुप्ता सिद्धांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत *रामपुर डफरपुर में सांसद मुकेश राजपूत के स्कूल माता चंद्रावती में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ*

  इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी बीके सिंह पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सांसद मुकेश राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

  झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व छात्रों ने राष्ट्रगीत की धुन पर प्रस्तुति दी।

  जिलाधिकारी बीके सिंह ने कहा छात्र व छात्राएं नए भारत का भविष्य है एक उज्जवल भविष्य के लिए सभी मेधावियों को अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है इसलिए राष्ट्र की प्रगति में मेधावी छात्र और छात्राओं का योगदान होता है। दो महापुरुषों की इस जन्म जयंती पर युवा पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि ऐसे महापुरुष जिन्होंने हिंसा के रास्ते को न चुनकर सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर भारत को आजाद करने का कार्य किया। आज उन्हीं के कारण हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

  पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा भारत को आधुनिक बनाने के लिए मेधावियों की महत्वपूर्ण भूमिका है भारत प्रगति के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है।

   सांसद मुकेश राजपूत ने कहा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित महात्मा गांधी गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर उनके विचारों से सीख लेने की आवश्यकता है ऐसे महापुरुष जिन्होंने इस भारत के नवनिर्माण में अपना अद्वितीय योगदान दिया है भारत को आजाद करने के लिए जिन्होंने अपने जीवन को कुर्बान कर दिया।

   इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा ने किया इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अमित राजपूत मौजूद रहे।

Leave a Comment