फर्रुखाबाद:गांधी जी व शास्त्री जी जयंती के अवसर पर जिला जेल कारागार में मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 02 अक्टूबर 2024 गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती के अवसर पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने जेल के मुख्य गेट पर ध्वजारोहण किया गया। शपथ दिलाई गई । गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्वच्छता और मद्य निषेध की शपथ दिलाई गई। जेल के सफाई कर्मियों को वस्त्र और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया । कारागार के सभी अधिकारियों कर्मचारियों और बंदियों के लिए जिलाधिकारी वीके सिंह के दिशा निर्देशन जेल में डा के एम द्विवेदी फिजिशियन , द केयर हॉस्पिटल , डा विशाल अग्रवाल आर्थो  एवम डा ऋषिकांत जैन सर्जन सहयोग से एलोपैथिक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । डा राहुल यादव, डेंटिस्ट , डा शिवम त्यागी , डा अंशुमान शुक्ला द्वारा दंत चिकित्सा कैंप, डा आशुतोष मिश्रा के सहयोग से डा निधि सिंह , स्त्री रोग विशेषज्ञ , डा शालिनी मिश्रा , डा शिमरन रक्कर , डा अनु पांडेय, डा अंतरा पांडेय, डा वितुल चतुर्वेदी द्वारा आयुर्वेदिक मेडिसिन कैंप एवम डा शिवानंद यादव वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी होम्योपेथ, डा निहाल अहमद मेडिकल ऑफिसर होम्योपैथ , शिवकुमार कटियार , मोहित गंगवार, फार्मासिस्ट वार्ड बॉय राजीव कुमार द्वारा होम्योपैथी का मेडिकल कैंप आयोजित किया गया । मेडिकल कैंप में  जेल अधिकारियों कर्मचारियों के रक्त की संपूर्ण जांच एवम  ECG पूर्व से ही करवा कर मेडिकल कैंप में द केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा के एम द्विवेदी , वरिष्ठ  फिजिशियन से परामर्श दिलाया गया आवश्यक दवा का भी वितरण किया गया। मेडिकैंप कैंप के आयोजन में जेल चिकित्सक डा विजय अनुरागी, जेल फार्मासिस्ट यादवेंद्र मोहन, अमित गंगवार का विशेष सराहनीय योगदान रहा । जेल की प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जेलर गिरीश कुमार, उपजेलर वैभव कुशवाह, मुकेश गौड़, ओमप्रकाश, सरोज देवी ,और कृष्ण कुमारी का योगदान रहा। सुरक्षा व्यवस्था में अजब सिंह, सोनू , अंकित , पंकज, उदय प्रताप , नीरज आदि का विशेष सहयोग रहा। जिला अधिकारी वीके सिंह के निर्देशानुसार डा संजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जेल अस्पताल में बीमार बंदियों को फल वितरण किया । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बंदियों के पारिश्रमिक के 145000 एक लाख पैतालीस हजार के चेक वितरित किए। अंत में जेल अधीक्षक द्वारा सभी चिकित्सक गणों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया । सभी को प्रशंसा पत्र प्रदान किए ।

Leave a Comment