फर्रुखाबाद:14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक बृहद मानव श्रृंखला एवं भव्य विशाल मतदाता जागरूकता अभियान रैली का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद,आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक बृहद मानव श्रृंखला एवं भव्य विशाल मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। आज के 14 वें राष्ट्रहीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम ” विविध पर आधारित स्वीप के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी महोदय सेजय कुमार सिंह ने करते हुए सभी को मतदाता शपथ दिलाई एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विद्यालयों और महाविघालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को और स्वीप कार्यक्रमों के दौरान प्रचार-प्रसार अ करने और दूध ले विल अधिकारियों/ सुपरवाइजर को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर दिव्यांग मतदाताओं तथा दिव्यांग वीन्सलओ को भी प्रमाण पत्र एवं शाल देकर सम्मापित किया गया इससे पूर्व टाउनहाल फारिखाबाद से स्टेडियम् और पी-डी महिला डिग्री कालेज से फतेहगढ़ के मुखा मार्गों पर मानव श्रखला लगभग 11 किलोमीट का निर्माण कराते हुए भव्य एवं विशाल रैली का आयोजन कराया गया। यह रैली फतेहगढ एब ब्रहमदन्त द्विवेदी स्टेडियम के श्रीकान तक सम्पन्न कराई गई। जहाँ पर पूरे ग्राउण्ड में भारत का मानचित्र एवं स्वीप फरुखावाद लिखे चूने पर खड़ा कराके एक मानव श्रवता आकृति का चित्रण ड्रोन कैमरे से किया गया। जोकि स्वीप कार्यक्रम में आकर्षण एवं भव्य आकृति प्रदर्शन कर रहा था। मदन मोहन कनोडिया वालिम आज के इस अवसर परीस्कूलकबच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला बेसिक सिल अधिकाटी गौतम प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड शिश्न अधिकारी सुरेशचन्द्र पाल, यासमीन रहमान, सतीश वर्मा, राजीव श्रीवास्तव भारती शाक्या, अमर सिंह राणा, स्-द्रप्रताप सिंह खीन्द्र कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वीप को आर्डीनेटर सुधीर कुराकहा और वैभव सोमवंश चे काबिल या संचालन किया।

आज के इस अवसर कार्यक्रम के सहयोगी स्काउट/गाइन टीम से प्रदीप सिंह, यादव, राजकुमार, योगेश कुमार, पुष्कर मिश्रा, गौरव शाक्य अनुराग चतुर्वेदी, दिव्यांगजन आईकॉन हुकुम सिंह गाइड कैप्टन श्रीमती भारती मिश्रा, इन्दिरा राठौर पुष्या सिंह, सीमा, हिमलेश शाक्य, ज्योति सिंह वीता गौतम, तन्वी सिंह, रावेन्द्र सिंहयादव प्रधानाचार्य गण, श्रीमती सुमन त्रिपाठी, इन्द्र मिश्रा अनिल सिंह, संदीप चतुर्वेदी, सुनील, सतलेरा निर्वाचन कार्यालय से सहायक निर्वाचन अधिकारी जय लाल, उज्ज्वल बाजपेई, निर्मल कान्न सक्सेना आदि उपस्थित रहे।