फर्रुखाबाद,आज दिनांक 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को जनपद के सभी मंडलों में स्थित मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया यह स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक चलेगा। इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में स्थित देव स्थलों पर सफाई करेंगे।
आज स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने रेलवे रोड स्थित पांडेश्वर नाथ मंदिर में नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर के परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
स्वच्छता कार्यक्रम के उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया 22 जनवरी को अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर संगठन द्वारा सप्ताह भर सभी मंदिरों में स्वच्छता कार्यक्रम चलने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत सप्ताह भर चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी सम्मिलित रहेंगे जो अपने-अपने क्षेत्र में स्थित तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में सफाई अभियान चलाएंगे। देश को 500 वर्षों के लंबे समय के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखने का अवसर मिल रहा है प्रभु श्री राम करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक है। सभी जगह हर्ष और उत्साह का माहौल है संगठन द्वारा सप्ताह पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री सुनील रावत मंडल अध्यक्ष विकास पांडे जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी राकेश बाथम नगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता अमित शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंपिल के प्रसिद्ध रामेश्वर नाथ मंदिर में सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम चलाया गया। स्वच्छता के उपरांत सांसद मुकेश राजपूत ने मंदिर में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया।
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जनपद के सभी मंदिरों में यह अभियान चलाया जाएगा। 22 जनवरी को होने वाली अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं इसके लिए जनपद में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे भगवान राम सभी हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं। प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद देश की सांस्कृतिक धरोहरों को भी सजाया और संवारा जा रहा है इस दिशा में अयोध्या में भी प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक हिस्सा है। करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़े हुए अनेक देव स्थान एवं तीर्थ स्थलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशाल रूप दिया जा रहा है। मंदिरों में भी स्वच्छता का संदेश देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया है उनके इस आवाहन पर सप्ताह भर मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलेगा।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बी के गंगवार कपिल मंडल अध्यक्ष सत्यवर्धन सिंह राठौर लालाराम शाक्य जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे नंदराम शाक्य जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमृतपुर के ठाकुरद्वारा मंदिर में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया।
इस दौरान मनोज मिश्रा मंडल महामंत्री नीरज अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।