फर्रुखाबाद:चैत्र नवरात्रे के प्रथम दिन जिला कारागार में विधि विधान से मां दुर्गा की हुई मूर्ति की स्थापना

फर्रुखाबाद,आज 22 मार्च 23 को चैत्र नवरात्रे के प्रथम दिन कारागार में विधि विधान से मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की गई। आज श्री शिवम कुमार एसीजेएम द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ करके शुभारंभ किया गया । जेल अधीक्षक श्री भीमसैन मुकुंद ने विधि विधान से मां दुर्गा का पूजा पाठ किया । कारागार में कुल 253 बंदियों द्वारा मां दुर्गा का व्रत रखा है । व्रत रखने वाले बंदियों को 750 ग्राम उबला आलू ,500 ग्राम दूध, केला दो नग तथा 60 ग्राम चीनी व्रत का खाने पीने का समान जेल प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है। सभी बंदियों के पूजा पाठ हेतु मूर्ति स्थापना कराई गई है । सभी बंदी पूर्ण मनोयोग से मां दुर्गा का भजन पूजन कर रहे है। मां भवानी के भजनों से संपूर्ण कारागार परिसर गुंजायमान है। कल से मुस्लिम बंदियों के रमजान भी प्रारंभ हो जायेंगे। कारागार में 60 मुस्लिम बंदी कल से रोजा रखेंगे । रोजेदार बंदियों के लिए भी जेल प्रशासन की ओर से नीबू एक नग, चीनी 30 ग्राम, केला दो नग, बिस्कुट दो नग, खजूर 30ग्राम, ब्रेड 50 ग्राम और दही 100 ग्राम दिया जायेगा । सभी हिंदू व मुस्लिम बंदी एक दूसरे के व्रतों में सहयोग कर रहे है। पूर्ण सौहार्द के साथ व्रत रखे जा रहे है । 27 महिला बंदियों ने भी व्रत रखे है तथा 04 मुस्लिम महिला बंदी रोजा कल से रोजा रखेगी। महिला बैरक की व्यवस्था श्रीमति सरोज देवी उपकारापाल, श्रीमती कृष्णा कुमारी, महिला जेल वार्डर नगमा , रजनी, जोली, द्वारा देखी जा रही है। पूजा पाठ में सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया। श्री शैलेश सोनकर कारापाल , श्री अखिलेश मिश्रा उपकारापाल , श्री राकेश बड़े बाबू, श्री प्रेम कुमार बड़े बाबू, श्री राजेंद्र बाबू, उदय प्रताप, विजय बहादुर, सैनी पनीहा, राम कुमार प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे ।