फर्रुखाबाद : अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर जिला जेल फर्रुखाबाद में सहभोज का आयोजन किया गया

फर्रुखाबाद : भारत रत्न परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में जिला कारागार में अधिकारियों कर्मचारियों एवम बंदियों का सहभोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी एवम श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा बंदियों के सहभोज में बंदियों को भोजन परोस कर सहभोज का शुभारंभ किया गया । महिला बैरक में महिला बंदियों एवम स्टाफ के बच्चो को उपहार वितरित किए गए। इसके उपरांत दोनो अधिकारियों द्वारा ” बंदी रैन बसेरा ” का शुभारंभ किया गया । उल्लेखनीय है की वर्तमान में अधिक ठंड व कोहरे के कारण शाम को देर से रिहा होने वाले बंदी अपने दूर दराज घरों को नहीं जा पाते है । उनकी परेशानी के मद्दे नजर बंदी रैन बसेरा जेल गेट के बाहर ही बनाया गया है । जेल अधीक्षक श्री भीमसैन मुकुंद द्वारा बताया गया की सहभोज से बंदियों एवम स्टाफ के बीच भाईचारे की भावना पनपती है । स्टाफ और बंदियों के बीच एक लगाव उत्पन्न होता है। इस अवसर पर सर्वश्री शैलेश सोनकर, अखिलेश मिश्रा, श्रीमती कृष्णा कुमारी, श्रीमती सरोज देवी उपकारापाल , श्री यादवेंद्र मोहन फार्मासिस्ट, राकेश कुमार बड़े बाबू, प्रेम कुमार, विजय बहादुर सिंह मुख्य चीफ, विनोद यादव सर्किल हेडवार्डर, राजेंद्र बाबू, उदय प्रताप, नीरज कुमार, सुकेंद्र सिंह, रोहित सिंह , शुशील पाल, इंद्र विजय इत्यादि का पूर्ण सहयोग रहा । टीम जेल फतेहगढ़ बधाई की पात्र है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टाफ और बंदियों के सहभोज आयोजन पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद की प्रशंसा की गई ।