फर्रुखाबाद,3 जनवरी 2023 को देश की प्रथम शिक्षिका राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अरुण शाक्य जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत ने अपनी ग्राम सभा कुबेरपुर जुन्नारदार न्याय पंचायत पखना थाना मेरापुर विकास क्षेत्र मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद ने कोरोना काल के समय से ही समाज के गरीब विधवा माताओं बहनों की सेवा करने का संकल्प लिया था । जिसके क्रम में इस वर्ष भी ग्राम पंचायत कुबेरपुर जुन्नारदार की 75 विधवा माताओं बहनों को गर्म साल देकर उन्हें सम्मानित किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे साथियों का सहयोग रहा जिसमे जितेंद्र शाक्य ,सुतपाल शाक्य ,विजनेश शाक्य ,शिवकुमार शाक्य, अमित शाक्य ब बलवीर जाटव का विशेष सहयोग रहा यह प्रेरणा हमें हमारे महापुरुषों से मिली जिसमें हम प्रतिबर्ष अपनी माताओं बहनों की सेवा करते है और आगे भी सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
One Thought to “फर्रुखाबाद:देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस के शुभ अवसर जिलाध्यक्ष ने गरीब विधवा माताओं को बांटे कंबल”
Comments are closed.
Bahut achha Kam keya