फर्रुखाबाद,आज 14 सितम्बर 2022 हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता का माल्यार्पण कर महर्षि कश्यप के चित्र द्वारा सम्मान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कश्यप समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग जिस तरह से पार्टी में पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। बरसों से समाज भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है और प्रत्येक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करता चला रहा है आप सभी से इसी प्रकार की उम्मीद आगे भी है कि निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के कंधे से कंधे मिलाकर आगामी चुनाव में भरपूर सहयोग करेगी। आज हिंदी दिवस के अवसर पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि जितना अधिक से अधिक हो सके हिंदी को आम बोलचाल की भाषा में उपयोग में लाना चाहिए और अपने कार्य को हिंदी में ही करना चाहिए हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथ-साथ आम बोलचाल की भाषा है इसे हम सहज स्वीकार करते हैं और एक दूसरे के विचारों को हिंदी भाषा में सुगमता से समझा सकते हैं। निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने रुपेश गुप्ता का धन्यवाद देते हुए समाज के लोगों को संबोधित किया और समाज की भारतीय जनता पार्टी में पूर्ण निष्ठा के लिए आश्वस्त किया और कहा कि समाज सदैव सत्य के साथ चला है और चलेगा समाज को आत्मनिर्भर शिक्षित बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है निषाद पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसका वह पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे और समाज हित के कार्यों को पूरी लगन से करेंगे सरकारी योजनाओं को समाज के प्रत्येक वंचित व्यक्ति तक पहुंचाएंगे और उनका लाभ उन्हें दिलाएंगे हिंदी दिवस पर सभी से उन्होंने अनुरोध किया कि हिंदी को सहजता से स्वीकार कर आपसी बोलल की भाषा में इसको उपयोग में लाएं एक दूसरे का अभिवादन हिंदी में करें । कार्यक्रम में अजीत बाथम, अशोक कुमार कश्यप, अनुज कश्यप, ज्ञानेंद्र कश्यप, सुरेश कश्यप, राकेश बाथम, आदि लोग उपस्थित रहे।