फर्रुखाबाद:भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं एवं मिष्ठान वितरित।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 06 अप्रैल 2025 दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने भाजपा जिला मुख्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के झंडे को मुख्यालय पर लगाया इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार ने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया।

  पार्टी मुख्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा दोनों सदनों में वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने के लिए सांसद मुकेश राजपूत को धन्यवाद दिया।

   मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा 6 अप्रैल 1980 को 1951 में गठित जन संघ से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई एक राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर बनाई गई पार्टी जिसने भारतीय राजनीति का स्वरूप ही बदल दिया। देश में लंबे समय से चली आ रही वंशवाद तुष्टिकरण और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने के लिए भाजपा के रूप में एक सर्वव्यापी और सर्व स्पर्शी संगठन बनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभाली उत्तर प्रदेश में भी लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार चल रही है देश के विभिन्न राज्यों में यहां तक कि देश की 80% आबादी पर भारतीय जनता पार्टी का शासन है। भाजपा का संगठन कार्यकर्ता आधारित है जहां सभी कार्यकर्ता एक परिवार के रूप में पार्टी को शून्य से शिखर पर ले जाने का कार्य करते रहे। अभी हाल में ही लोकसभा और राज्यसभा में पूरे देश ने वक्फ संशोधन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक को पारित होते देखा है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद वह एक कानून बन गया है। इसके लिए सांसद मुकेश राजपूत की भी भागीदारी हम सबको गौरवान्वित करती है। स्थापना दिवस कार्यक्रम पर संगठनात्मक स्तर पर भाजपा के प्रत्येक बूथ एवं प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर झंडा लगाने का कार्य कर रहा है।

   सांसद मुकेश राजपूत ने कहा भाजपा एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है जहां पर एक सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता भी आगे बढ़कर किसी भी जिम्मेदारी को संभाल सकता है। समाज की हर वर्ग के लिए पार्टी और सरकार निरंतर नए ऐतिहासिक फैसला ले रही है 2014 से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की संसद में ऐतिहासिक विधेयक पारित हो रहे हैं। भाजपा की बढ़ती हुई ताकत से सारे राजनीतिक दल स्तब्ध हो गए हैं वह जाति और मजहब के नाम पर जनमानस में भेद पैदा कर रहे हैं संगठन का कार्यकर्ता पार्टी को और अधिक मजबूत करने का कार्य करें ताकि आने वाले समय में भारत विश्व का सिरमौर बन सके।

   इस कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ रजनी सरीन, जिला महामंत्री सुनील रावत, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, डॉ प्रभात अवस्थी, धीरेंद्र वर्मा, पूर्व सभासद प्रबल त्रिपाठी, सर्वेश कुशवाहा, संदीप शाक्य, आलू विपणन संघ सभापति विमल कटियार, जितेंद्र सिंह राठौर, अभय कठेरिया, राजकुमार वर्मा, विकास पांडेय, प्रमोद मिश्रा, बबलू राजपूत, कुंवर जीत राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, संजीव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, यश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment