(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 अप्रैल 2025 को भारतीय किसान यूनियन भानु ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर कायमगंज में दुर्गा टाकीज के पास घसिया चिलौली स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। बाबासाहेब अंबेडकर ने समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मूल्यों से भारत के नवनिर्माण की नींव को मजबूत किया।शोषितों, वंचितों और उपेक्षितों के उत्थान तथा राष्ट्र निर्माण के लिए बाबासाहेब अंबेडकर का अमूल्य योगदान हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। उनके विचार, संघर्ष और नेतृत्व हम सभी भारतीयों के लिए आत्मगौरव का प्रतीक हैं, जो हमें विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सतत प्रेरणा देते रहेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला संगठन सचिव रामवीर, जिला सचिव प्रताप सिंह गंगवार, तहसील अध्यक्ष विजय शाक्य, विनीत कुमार सक्सेना,श्योराज आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फर्रुखाबाद:डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर भाकियू भानु ने बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
