फर्रुखाबाद:-
आज 11 फरवरी को संपूर्ण समाधान दिवस थाना मऊदरवाजा में संपन्न हुआ जिसमें जिलाधिकारी संजय सिंह ,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा तथा सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी । थाना दिवस पर कुल 10 मामले आये । अधिकतर शिकायते राजस्व विभाग की देखने को मिली है । जिलाधिकारी महोदय ने लेखपालो को विशेष निर्देश देकर कहा कि आप अधिक गहनता से शिकायतों का निस्तारण और जांच करे ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह ने सभी थाना कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने सूचना तंत्र मजबूत करें । जिससे सही जानकारी मील और अपराध को समाज से खत्म किया जा सके । साथ ही अपने व्यवहार को अच्छा रखें और लोगों और आम जनता की समस्याये सुने । ग्रामीण जनता को जागरूक करें । उनके पढ़ने वाले बच्चों से सम्पर्क रखो जिससे गांव में होने बाली संदिग्ध गतिविधियो को रोक जा सके है । होली का पर्व पर होलिका स्थलों ,उनके संयोजको , गांव के अपराधिक किस्म के लोगों का भी ब्यौरा गांव -गांव जाकर एकत्र करें । इससे आम जनता तक पुलिस द्वारा एक अच्छा संदेश पहुंच सके और पुलिस और आम जनता के रिश्ते मधुर हो सके । पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके ।