फर्रुखाबाद:आंगनबाड़ी सहायिका अशोका देवी की खबर चलाने पर उनके पुत्र होमगार्ड ने ऑन ड्यूटी पर पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी


ब्लॉक कमालगंज के ग्राम पंचायत रूनी चुरसाईं में जो आंगनवाड़ी सहायिका अशोका देवी द्वारा राशन गबन किया गया कई सालों से राशन को बंद करें कि जिस पर ग्रामीणों की शिकायत पर पत्रकार द्वारा कई खबरें प्रकाशित हुई। और उनकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई उनको राशन का चार्ज हटा दिया गया आपको बताते चलें की शिकायतों पर उनकी अधिकारी सीडीओ विमलेश चौधरी द्वारा उनके पक्ष में रिपोर्ट लगाई गई। जिस पर नाराज ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी को भी एप्लीकेशन दिया है। जिस पर अधिकारियों की मिलीभगत से साईं का अशोका देवी पर राशन गबन किया गया जो कि ग्रामीण रिकवरी कराना चाहते हैं ।जिस पर पत्रकार अमित गुप्ता द्वारा कई खबरें चलाई गई और खबरों पर एक्शन भी हुआ है ।इनका पुत्र होमगार्ड में राजपूताना चौकी में तैनात है। जोकि दिनांक 13/07/2023 सुबह लगभग 10:00 बजे ऑन ड्यूटी वर्दी में आकर पत्रकार अमित गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज भी किया। और कहा कि मैं राजपूताना चौकी में तैनात हूं मैं तुम्हें मुकदमे में फंसा दूंगा अगर खबर दोबारा लगाई तो हम से बुरा कोई नहीं होगा ।लेकिन अमित गुप्ता द्वारा कहा गया मैं पत्रकार हूं मैं सत्य के खिलाफ हमेशा छापता रहूंगा जो आपको मेरे साथ करवाना है आप करवा लीजिए मैं जिला प्रशासन की मदद से कार्य करूंगा ।जिसकी शिकायत अपार पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को अमित गुप्ता पत्रकार अवगत कराया गया। जिस पर अपार पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।