फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 मई 2025 आज एक मई को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन नुनहाई द्वारा, मजदूरों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन ,शहर के प्रसिद्ध और व्यस्ततम चौक पर किया गया ।
इस शिविर की शुरुआत चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह एवं फार्मासिस्ट तरुण ने एक वरिष्ठ बुजुर्ग मजदूर को फूल माला पहनाकर एवं उन्हें सम्मान सहित शॉल ओढ़ाकर की गई। इस शिविर में चिकित्साधिकारी ने विभिन्न बीमारियों ( चोट ,जुकाम खांसी, बुखार, चरम रोग,जोड़ दर्द, सर्वाइकल , सायटिका, उक्त रक्तचाप ,सांस एवं दमा, इत्यादि) से ग्रस्त कुल 166 मजदूरों को मौके पर ही विधिवत परीक्षण कर होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध करवाया।
डॉ सिंह ने सभी मजदूरों का बीपी, हृदय चाल, एवं रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की माप की । साथ ही मजदूरों को साफ सफाई के महत्व पर भी जानकारी दी।