फर्रुखाबाद,डीजी एनसीसी फतेहगढ़ नई दिल्ली तथा ग्रुप हेड क्वार्टर अलीगढ़ के निर्देशानुसार एनसीसी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ को 27 नवंबर 2022 से 26 नवंबर 2023 तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को जिसमें वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, रक्तदान शिविर, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, नदी उत्सव, पुनीत सागर अभियान आदि सम्मिलित हैं, संपन्न कराने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, जिसके अनुपालन में 12 यूपी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
एनसीसी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर डीजी एनसीसी, ग्रुप हैडक्वाटर अलीगढ़ के दिशा निर्देशन में 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के दिशा निर्देशन में म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में 24 एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान कर एनसीसी दिवस हर्षोल्लास से मनाया। रक्तदान शिविर की शुरुआत एम आई सी के कैडेट सौरभ व डी एन पी जी कॉलेज की गर्ल कैडेट ज्योती ने रक्तदान कर की। जिसका शुभारंम्भ कर्नल रोमिल शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके एन सी सी कैडेट्स स्वेच्छा से रक्तदान कर प्रतिभाग किया।प्रधानाचार्य लेफ्टि०गिरिजाशंकर ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत पुनीत कार्य है।इससे समाज के असहाय लोगों को जीवनदान मिलता है। शिविर में एच डी एफ सी बैंक के शाखा प्रबंधक श्याम शुक्ला द्वारा सभी एन सी सी कैडेट को पुरस्कार वितरण किया गया व जलपान की व्यवस्था की गई।शिविर में 4 यू पी बटालियन,एन जी ओ,एच डी एफ सी बैंक,ने सहयोग प्रदान किया। डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल से आई रक्तदान टीम में प्रभारी रक्तकोश कीर्ति कनौजिया, फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन अमित कुमार, फरहा नाज़, परामर्शदाता शोभित कटियार, उपचारिका शिवा चौहान आदि ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। इस रक्त दान शिविर में एम आई सी के तीन आर पी डिग्री कॉलेज के तीन डी एन डिग्री कॉलेज के आठ एच एल वी एन के दो जी आई सी के दो,तीन गर्ल्स केडेट 4 यूपी बटालियन कुल 24 एन सी सी कैडेट्स ने रक्तदान किया। जिसमें सौरभ कुमार, सूरज, चांद मियां ,अमन तिवारी, सत्यम यादव, देव सिंह, अमन श्रीवास्तव, तान्या अग्निहोत्री, रवि चौहान, अनुष्का राजपूत, सुमित कुमार, राजकमल, ज्योति, अनिकेत, विजय कुमार , आकाश कुमार, आयुष सिंह, अभिषेक कुमार, रामकृष्ण ,धीरेंद्र, आदि ने रक्तदान किया। रक्तदान करने के उपरांत सभी एनसीसी कैडेट्स को जलपान दिया गया। इस शिविर में सूबेदार मेजर हरकेश सिंह,तमांग,सूबेदार मुकेश,हवलदार राजनारायण,आदि मौजूद रहे। शिविर का समापन एनसीसी सॉन्ग गाकर हुआ।