फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 सितम्बर 2024 आज राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) कड़हर फर्रुखाबाद द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम खुटिया में, असहाय एवम रोगग्रस्त आम बुजुर्ग जनमानस को उनके घर के समीप ही सुलभ और प्रभावी होमियोपैथिक चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए, होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने एक वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 138 वृद्धजनों का, रक्तचाप, पल्स, ह्रदय गति, श्वसन प्रणाली, शरीर ताप ,वजन इत्यादि की जांच कर उनका सघन चिकित्सकीय परीक्षण किया और सभी रोगग्रस्त पाए गए रोगियों को मौके पर ही संबंधित होमियोपैथिक उपचार दिया । इस मौके पर डॉक्टर सिंह ने सभी ग्राम वासियों को अपने आसपास की साफ सफाई रखने और घरों ,छतों, नालियों की नियमित साफ सफाई ,रखने की सलाह देते हुए उन्हे नियमित योग और व्यायाम करने की सलाह दी। साथ में उन्होंने बताया कि भोजन पकाने में सिर्फ वनस्पति तेलों का ही प्रयोग करें, और कोई भी शारीरिक परेशानी होने पर सदेव सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ही परामर्श लेकर दवा का सेवन करें, खुद ही अपना इलाज करने से बचें, ना ही मेडिकल स्टोर पर जाकर इलाज करवाएं । अपने वजन ,शुगर, और रक्तचाप की नियमित जांच करवाते रहें और धूम्रपान और किसी भी रूप में तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करें। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के साथ कक्ष सेवक आकाश मसीह, और स्वच्छक आलोक कुमार ने सहयोग दिया।