फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) दिन बुधवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने 28 मार्च से 30 मार्च के बीच चलने वाले महा संपर्क अभियान की तैयारी हेतु बैठक की। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारी को इस महा संपर्क अभियान के लिए दिशा निर्देश दिए एवं सभी मंडलों में प्रचार सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल के आठ वर्ष पूर्ण हुए हैं इन 8 वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों एवं ऐतिहासिक फैसलों की जानकारी घर-घर पहुंचाने के निर्देश संगठन से प्राप्त हुए हैं इस महा संपर्क अभियान के तहत जनपद के प्रत्येक मंडल के सभी शक्ति केंद्रो पर संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है यह कार्यकर्ता तीन दिवसीय महा संपर्क अभियान के तहत प्रदेश सरकार के कार्यों वाले पत्रक घर-घर देने का कार्य करेंगे इस महाप्रचार अभियान में जनपद स्तर पर मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है जो इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेगी। जनपद के प्रत्येक शक्ति केंद्रो पर एक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद के सभी मंडलों में प्रचार सामग्री को उपलब्ध करा दिया जाएगा कल दिनांक 27 मार्च को सभी जनपद के सभी विधानसभाओ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित होगी जिसमें सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला महामंत्री सुनील रावत अशनील दिवाकर रश्मि दुबे सत्यवर्धन सिंह राठौड़ जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।