(द दस्तक 24 न्यूज़)आज 05 जून 24 को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला कारागार फतेहगढ़ पर संजय कुमार एडीजे /सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद द्वारा कारागार अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों के 50 बोटल पॉम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया । सचिव द्वारा बंदियों को पर्यावरण के महत्त्व को समझाते हुए बताया गया की वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने जरूरी है । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने भी पर्यावरण के महत्त्व को समझाते हुए बताया गया की वृक्षों में पूर्ण जीवन होता है। वृक्ष पूर्ण रूप से मनुष्यों की तरह ही जीवन जीते है। वातावरण में ऑक्सीजन का उत्पादन केवल वृक्षों से ही होता है। बिना ऑक्सीजन के मनुष्यों का जीवन संभव नहीं हो सकता। इस प्रकार मनुष्यों के जीवन दाता है । मनुष्य जन्म तो ले सकता है परंतु बिना ऑक्सीजन बिना पेड़ों के जीवित नही रह सकता। इसलिए हमे वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए। अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। आज के युग अप्रत्याशित रूप से ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ना ,वृक्षों की कमी के कारण ही है। एक नीम का पेड़ ( 10 से 12 फूट) तीन एसी के बराबर शीतलता प्रदान करता है। श्री राम सिंह डीएलएसए, डा. विजय अनुरागी,जेल चिकित्सक, अखिलेश कुमार कारापाल, अवनीश कुमार कारापाल ,उपकारापाल वैभव कुशवाह, सरोज देवी, फार्मासिस्ट यादवेंद्र मोहन, अमित कुमार, बंदीगण रामवीर, रामू, नित्यराम, विजय। जेल बार्डर संजय सिंह , राजेंद्र बाबू, चीफ हेड लज्जाराम द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।