फर्रुखाबाद: नदारद मिले अधिकारी व कर्मचारी, वेतन रोक स्पष्टीकरण तलब

फर्रुखाबाद : शासन की ओर से सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की ओर से भी पत्र जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद अधिकारी और कर्मचारी वक्त पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। निरीक्षण करने पहुंची मुख्य विकास अधिकारी को जिला पंचायत अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत कई लोग गैरहाजिर मिले। सीडीओ ने वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया है। शनिवार सुबह 10:15 बजे मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह जिला विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचीं। अनुपस्थित मिले आशुलेखक शिव कुमार के संबंध में डीडीओ योगेंद्र पाठक ने बताया कि वह व्यक्तिगत कार्य से उनसे अनुमति लेकर गए हैं। आइजीआरएस पटल पर तीन मामले डिफाल्टर की श्रेणी में पाए गए। इस पर सीडीओ ने वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार से नाराजगी व्यक्त की। कार्यालय में स्वयं जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) वीके सिंह अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने उनका एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के आदेश दिए। इसके अलावा उपस्थिति रजिस्टर देखने पर पाया गया कि पत्रवाहक मुन्नी देवी तोमर व कार्यालय से संबद्ध चल रहे सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयंत सिंह एक अप्रैल से लगातार अनुपस्थित हैं। सफाई कर्मचारियों की तैनाती और रोस्टर संबंधी अभिलेख संबंधित पटल सहायक इशरत अली नहीं दिखा सके उनका भी स्पष्टीकरण मांगा गया और तैनाती रोस्टर संबंधी अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पास ही स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद भी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। यहीं पर पत्र वाहक राजीव कुमार भी अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन का वेतन रोका गया। पोषण अभियान कक्ष के निरीक्षण के दौरान मात्र एक कंप्यूटर आपरेटर उपस्थित मिला। अन्य किसी स्टाफ के यहां न बैठने की सूचना पर सीडीओ ने यह कक्ष खाली करने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटे लाल भी मौजूद नहीं मिले। बताया गया कि उनके पास कन्नौज का चार्ज है। इस पर सीडीओ ने निर्देश दिए कि उनके जनपद में बैठने के दिन निर्धारित किए जाएं और इसकी सूचना उन्हें तत्काल उपलब्ध कराई जाए। जिला जिला कृषि अधिकारी डा. आरके सिंह भी अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले। बताया गया कि वह बच्चों के स्कूल गए हैं। हालांकि निरीक्षण के दौरान ही को वापस कार्यालय पहुंच गए। सीडीओ ने उन्हें कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। —- जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह ने लोक निर्माण के प्रांतीय खंड कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक आशीष पाल अनुपस्थित मिले। कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों का मूवमेंट रजिस्टर भी नहीं मिला।

सवांददाता: धर्मबीर शाक्य