फर्रुखाबाद:अब धर्मगुरु बढ़ाएंगे टीकाकरण का ग्राफ जिला मुख्यालय में धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर अभियान में मांगी मदद

फर्रुखाबाद,, 29 नवंबर 2022 नियमित टीकाकरण का महत्व समझाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सभागार में एक बैठक हुई। यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस बैठक में धर्मगुरुओं और प्रबुद्धजनों को नियमित टीकाकरण का महत्व समझाया गया। जिले में 1123 ऐसे परिवार हैं, जो अपने बच्चों के नियमित टीकाकरण करवाने के लिए उदासीन हैं।

एडीएम सुभाष प्रजापति ने बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों व धर्मगुरुओं से कई तरह की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोगों के संयुक्त प्रयास से पोलियो ख़त्म हो गया है। इसी तरह से बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए उनके अभिभावकों को इसका लाभ बताने की ज़रूरत है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि हमें एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है इसके लिए बच्चों का स्वस्थ होना बहुत जरुरी है l इसके लिए हम सभी को अपने बच्चों का टीकाकरण कराना होगा l इससे वह होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचे रहें l

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि आपके बच्चे का भविष्य आपके हाथ में है। महीने के हर बुधवार व शनिवार को आपके घर के नजदीक होने
वाले टीकाकरण सत्र पर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। यह टीका आपके बच्चे को 12 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखता है l यूनिसेफ से अनुराग दीक्षित ने बताया कि जिले में वर्तमान में लगभग 1123 परिवारों में टीका लगवाने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए। डीएमसी ने कहा कि ब्लॉक बढ़पुर में 160, कायमगंज में 94, मोहम्दाबाद में 148, कमालगंज में 68, राजेपुर में 128, शमसाबाद में 86, नवावगंज में 120 और शहरी क्षेत्र में 319 ऐसे प्रतिरोधक परिवार हैं जो टीकाकरण कराने से मना करते हैं l
इस दौरान असलम अंसारी ने कहा कि हम सभी लोग आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं l
दरगाह दौलत शाह बाबा से पप्पन मियां ने कहा कि सभी जन अपने बच्चों को टीका लगवाएं यह आपके बच्चों को जानलेवा बीमारियों से महफूज़ रखेगा l
इस दौरान यूनिसेफ से मण्डल समन्वयक अमित वाजपेई, यूनिसेफ से बीएमसी राघवेंद्र, गुफरान, इजहार सिद्दीकी, शादाब खां, लियाकत अंसारी आदि लोग मौजूद रहे |