फर्रूखाबाद : परिवार नियोजन की जब बात होती है तब महिलाओं को ही उसकी जिम्मेदारी सौंप दी जाती है l मतलब आज भी अगर किसी भी महिला को बच्चे न हों और बच्चे अधिक हो जाएं सबकी जिम्मेदारी महिला की ही होती है जबकि पति पत्नी दोनो ही बराबर के भागीदार हैं यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल डॉ दलवीर सिंह का l
सीएमओ ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए नवविवाहित दंपति को सास बेटा बहू सम्मेलन के द्वारा परिवार नियोजन के प्रति जागरुक किया जायेगा l
यह सम्मेलन 20 जून से दो जुलाई के बीच स्वास्थ्य उप केन्द्र स्तर पर समुदाय के बीच आयोजित किये जायेंगे। हर सम्मेलन में औसतन 90 प्रतिभागी ही प्रतिभाग करेंगे।
यूपीटीएसयू से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सास-बेटा-बहू के बीच संबंध, समन्वय और संवाद के जरिये परिवार नियोजन को लेकर बेहतर माहौल कायम किया जाना है। इससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सकें। प्रायः देखने में आता है कि परिवार में अधिकतर निर्णय में पुरुष की सहमति सर्वोपरि होती है। इसलिए सास-बहू सम्मेलन के दौरान पुरुष सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बेटे का प्रतिभाग किया जाना आवश्यक है। सास-बहू सम्मेलन से अभिप्राय सास-बेटा-बहू सम्मेलन से है l
स्वास्थ्य उप केन्द्र स्तर पर आयोजित होंगे सम्मेलन
जिला परिवार नियोजन सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि सास -बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन स्वास्थ्य उप केन्द्र स्तर पर होगा। प्रत्येक उपकेन्द्र के अंतर्गत 20-30 आशा कार्यकर्ता होती हैं। सम्मेलन दो-तीन आशा कार्यकर्ताओं के कार्य क्षेत्र को मिला कर एक स्थान पर आयोजित होगा। सम्मेलन की तैयारी एएनएम और आशा के संयुक्त प्रयास से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में की जाएगी। सम्मेलन में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
विनोद ने बताया कि सम्मेलन में एक वर्ष के भीतर विवाहित दंपति, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिला, ऐसे दंपति जिन्होंने परिवार नियोजन का कोई साधन नहीं अपनाया, ऐसे दंपति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं, ऐसे आदर्श दंपति जिनके विवाह से दो वर्ष बाद बच्चा हुआ हो, ऐसे दंपति जिनके पहले बच्चे और दूसरे बच्चे के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतराल हो और ऐसे दंपति जिन्होंने दो बच्चे के बाद स्थायी साधन अपनाया हो को शामिल किया जाएगा l
साथ ही कहा सीएचसी स्तर पर जिले में सीएचसी कायमगंज के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र स्तर पर 105 जगह, कमालगंज में 126, मोहम्दाबाद में 103, बरोन में 69, नवाबगंज में 65, राजेपुर में 91, और शमसाबाद में 81 और
जगह पर मिलाकर कुल 640 जगह सास बेटा बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा l