जनपद में लंबे समय से तैनात नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव का हुआ तबादला,एडीएम बिजनौर के पद नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव का हुआ तबादला,एसडीएम शाहजहांपुर सतीश चंद्र को बनाया नया नगर मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद,नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के कार्यकाल में शहर में वृहद स्तर पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,कई दशकों से त्रिपोलिया चौक पर अवैध रूप से बनी पांच मंजिला टाइम सेंटर की बिल्डिंग भी नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में हुई जमीदोज,नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने कई सत्ता पक्ष के नेताओं के अवैध अतिक्रमण को भी हटवाया,बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण भी नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के निशाने पर रहे,बीते दिनों ही नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने मारुति सुजुकी के शोरूम के अवैध रूप से बने होने पर कराया था सील,नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की छवि जिले में कड़क प्रशासनिक अधिकारी तौर पर रही।
फर्रुखाबाद:आयरन लेडी दीपाली भार्गव का हुआ गैर जनपद ट्रांसफर
