फर्रुखाबाद:कायमगंज विधानसभा में निषाद पार्टी की बैठक हुई संपन्न

फर्रुखाबाद,आज 21अगस्त 2022 दिन रविवार को निषाद पार्टी कायमगंज 192 विधानसभा (फर्रुखाबाद) की एक बैठक निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप की अध्यक्षता में कायमगंज में सम्पन्न की गई और पार्टी के विस्तार के लिए कार्य कर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया सर्वसभाज के लोग बैठक में शामिल हुए भैईया लाल कश्यप (हजारें) ज्ञानेंद्र कश्यप ने चन्दन कश्यप आदि लोगो ने फूल मालाओ से जिलाध्यक्ष का स्वागत किया गया। बैठक में शामिल होने बाले कार्यकर्ता राजकुमार कश्यप ,भैयालाल कश्यप, शिवम गोपाल बाथम, सागर, आकाश, शिवा, जितेंद्र,अरून, मिथुन, शिवम, गोपाल,बाबूराम (नेताजी), सचेन्द्र, अजीत बाथम, अनिल कश्यप, सुरेश कश्यप, शोषित, ज्ञानेन कश्यप, अनुज कश्यप, अतीत आदि लोग मैजूद रहे।