फर्रुखाबाद : खबर फरुखाबाद जिले से जहां पर चला बाबा जी का बुलडोजर

रामबरन शाक्य : नवाबगंज फर्रुखाबाद :क्षेत्राधिकारी कायमगंज तथा एसडीएम की अगुवाई में नवाबगंज में नाला नाली के ऊपर पसरे अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं अधिशाषी अधिकारी ने मुंह देख-देखकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान उनकी कई स्थानों पर व्यापारियों से तीखी झड़पें भी हुईं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व ही अधिशाषी अधिकारी ने चूना डलवाकर जगह को चिंहित कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी व्यापारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। जिस पर मंगलवार को चले अतिक्रमण अभियान के दौरान उनका अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल बुलाया गया। जिससे कोई व्यापारी ज्यादा विरोध करने की हिम्मत न जुटा सके। क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम, एसडीएम कायमगंज गौरव शुक्ला ने सुबह से ही थाने में डेरा डाल रखा था। वहीं अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र ने नगर पालिका कायमगंज की जेसीबी बुलाकर अतिक्रमण हटवाया। व्यापारियों की मानें तो अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र ने मुंह देखकर काम किया। जो उनके साथ में थे उनके अतिक्रमण की जद में आने वाले चबूतरे भी छोड़ दिए और उनको अल्टीमेटम दिया कि आप उनको खाली करा दें। जबकि अन्य लोगों के अतिक्रमण को हटवा दिया। नगर पालिका कायमगंज की जेसीबी छोटी होने के कारण कई घरों को नहीं गिरा पायी। तब अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका शमशाबाद से जेसीबी मंगवायी, लेकिन पूरे तौर पर वह भी अतिक्रमण नहीं हटा पायी। कई व्यापारियों ने एसडीएम का तथा क्षेत्राधिकारी से दो दिन की और मोहलत देने की बात कही। वहीं उप जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण करने की किसी को छूट नहीं दी जायेगी। जो भी शासन का आदेश होगा उसका पूरी तरह से पालन कराया जायेगा। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जोयगी।
इस