फर्रुखाबाद ,शासन के निर्देशानुसार समस्त जनपदों में राष्ट्रीय तंबाकू कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में जनपद के ए सी एम ओ डॉ०दलवीर सिंह द्वारा एन सी सी कैडेट्स के साथ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। 12 यूपी बटालियन की तरफ से कमांडिंग अफसर कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में कार्यशाला के आयोजन की शुरुआत एम आई सी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर द्वारा एन सी सी कैडेट्स को संबोधित करते हुए की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति को धूम्रपान, तंबाकू सेवन, मद्यपान आदि नहीं करना चाहिए। तंबाकू सेवन से तन की बर्बादी तो होती ही है, साथ में धन की बर्बादी भी हो जाती है । धूम्रपान तथा तंबाकू से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी बन जाती है, शराब पीने से किडनी,फेफड़े तथा लीवर खराब हो जाते हैं। अतः हम सभी को इन चीजों से दूर रहना चाहिए।तम्बाकू सेवन से समस्त परिवार तथा समाज प्रभावित होते हैं। उन्होंने सभी एन सी सी कैडेट्स से तंबाकू नियंत्रण से संबंधित एक शार्ट वीडियो बनाते हुए समाज में जागरुकता फैलाने हेतु अपील की। डॉ०सूरज दुबे,ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमे विस्तार से तंबाकू सेवन से होने वाली हानियां,किस प्रकार से तंबाकू से छुटकारा पाया जाय तथा समाज में किस तरह से तंबाकू न सेवन करने हेतु जागरूकता का प्रसार किया जाए। वहीं ए सी एम ओ डॉ० दलवीर सिंह द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को तंबाकू सेवन न करने तथा समाज में जागरुकता फैलाने हेतु अपील की गई। अंत में उनके द्वारा तंबाकू न सेवन करने की शपथ दिलाते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। इस अवसर पर 4 यूपी बटालियन के हवलदार महेंद्र सिंह,,डी सी पी एम रणविजय प्रताप सिंह,अमित सिसोदिया साइकोलॉजिस्ट, दीप्ति समाजसेवी, नेमा कुमारी नेहरु युवा केंद्र से, उपस्थित रहे। इस अवसर पर 50 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।