फर्रुखाबाद:12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर मनाया विजय दिवस

फर्रुखाबाद,16 दिसंबर 2022 को 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में लगभग 125 एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्मारक पर उपस्थित होकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए कर्नल भूपेंद्र सिंह, स्टेशन कमांडर सिखलाई कर्नल सी एस अग्रवाल तथा जिलाधिकारी महोदय के साथ शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी तथा उनकी वीर गाथाओं को मंच के माध्यम से गाया।
दिनांक 16 दिसंबर 2022 को 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के लगभग 125 एनसीसी केडिट, फतेहगढ़ स्थित शहीद स्मारक पर अपने विद्यालय म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर तथा डीएनपीजी कॉलेज फतेहगढ़ के एनसीसी केयर टेकर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के साथ शहीदों की नमन यात्रा निकालते हुए शहीद स्मारक पहुंचे, जहां पर सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ मिलकर शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । वहीं स्थित सभा को संबोधित भी किया। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के ए एन ओ लेफ्टि० गिरिजाशंकर द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि इसी दिन भारत-पाक युद्ध की समाप्ति हुई थी, जिसमें हमारी जांवाज भारतीय सेना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाते हुए पाकिस्तानी सेना को पराजित करते हुए विजय हासिल की थी तथा 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। इसी कारण प्रतिवर्ष 16 दिसंबर विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं डीएनपीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीदों की श्रद्धांजलि हेतु राष्ट्रीय गीत गाए गए तथा भाषण भी दिए गए। राष्ट्रीय गीत गाने बालों में एनसीसी कैडेट दिव्या पांडेय, आकांक्षा, शिखा, मोहिनी, महिमा पाल, जबकि एनसीसी कैडेट अंकित मिश्रा, संगम स्पीच के माध्यम से शहीदों की वीरगाथा को बताया। जिला सैनिक पुनर्वास केंद्र के कर्नल भूपेंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने पर सभी सेवानिवृत्त सैनिकों ने उनका स्वागत किया तथा विजय दिवस मनाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय तथा कर्नल भूपेंद्र सिंह ने 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के सभी एनसीसी कैडेट्स तथा ए एन ओ को इसी तरह अमर शहीदों को याद करने हेतु प्रेरित किया तथा कार्य की सराहना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह चौहान,से०नि०सूबेदार राजेंद्र पाल, प्रधान लिपिक मानिक चंद्र,आदि उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कर्नल भूपेंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने पर बधाई तथा शुभकामनाएं दी।