फर्रुखाबाद: नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को किया गिरफ्तार

(द दस्तक 24 न्यूज) 19 , जून 2024 कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते पांच जुआरी गिरफ्तार किए। पुलिस की पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम मुनीश पुत्र रफीक निवासी मन्नीगंज खटकपुरा,मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद ताहिर हुसैन निवासी मोहल्ला खटकपुरा,वसीम पुत्र मोहम्मद अजगर निवासी मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां,नौशाद अली पुत्र अली मोहम्मद निवासी मोहल्ला डवग्रान,नौशाद पुत्र इरफान निवासी लाल दरवाजा रेटगंज फर्रुखाबाद बताया। पुलिस ने इनके पास से 13570 रुपये की नगदी और 52 ताश के बरामद किए। कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ा नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार को मोहल्ला छावनी में भजन लाल के खेत में खाली पड़े प्लाट में जुआ की जानकारी मिली जुए की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने दबिश देकर 5 जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने फड़ से 52 ताश के पत्ते व जुआरियों की जामा तलाशी के दौरान 13570 रुपये बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ फर्रुखाबाद कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई। फर्रुखाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि मोहल्ला छावनी में भजन लाल के खेत में खाली पड़े प्लाट में जुआ की जानकारी मिलते ही नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने पुलिस टीम सुनील कुमार,योगेंद्र,अजय सिंह,सौरभ के साथ दबिश दी। और जुआ खेल रहे 05 जुआरी मुनीश पुत्र रफीक निवासी मन्नीगंज खटकपुरा,मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद ताहिर हुसैन निवासी मोहल्ला खटकपुरा,वसीम पुत्र मोहम्मद अजगर निवासी मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां,नौशाद अली पुत्र अली मोहम्मद निवासी मोहल्ला डवग्रान,नौशाद पुत्र इरफान निवासी लाल दरवाजा रेटगंज फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तार किए गए जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment