फर्रुखाबाद:नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ जुआ खेलते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

(द दस्तक 24 न्यूज़) , पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने जुआ खेलते चार लोगों को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस ने चारों के पास से मालफड़ एवम जमा तलाशी से 840 रुपये व ताश का पत्ता बरामद करते । हुए केस दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर इन दिनों जिले की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है। देर शाम मुखबिर ने कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस को मोहल्ला छोटा बंगशपुरा कब्रिस्तान नेपाली ग्राउंड में जुआ खेलने की सूचना मिली सूचना पर सक्रिय नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार पुलिस फोर्स कोतवाली फर्रूखावाद हे0का0 468 सुनील कुमार व का0 258 विजय कुमार व का 826 पुष्पेन्द्र द्वारा मुखविर की सूचना पर मोहल्ला छोटा बंगशपुरा कब्रिस्तान नेपाली ग्राउंड में पहुंचे तो जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस फोर्स ने भाग रहे जुआरियों को दौड़ा कर दबोच लिया। पुलिस ने चारों के पास से मालफड़ एवम जमा तलाशी से 840 रुपये व ताश का पत्ता बरामद किए।

पूछताछ में इनकी पहचान अभियुक्तगण आमिर पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला जटवारा जदीद कोतवाली फर्रूखाबाद जिला फर्रूखाबाद उम्र करीव 35 वर्ष ,कासिम पुत्र जहीर अहमद निवासी छोटाबंगसपुरा कोतवाली फर्रूखाबाद जिला फर्रूखाबाद ,इमरान पुत्र अरमान निवासी बडा बंगसपुरा थाना कोतवाली फर्रूखाबाद जिला फर्रूखावाद ,रिजवान पुत्र इमरान निवासी जटवारा जदीद थाना कोतवाली फर्रूखाबाद जिला फर्रूखाबाद उम्र करीव 32 वर्ष को मोहल्ला छोटा बंगसपुरा कब्रिस्थान मैदान नेपाली ग्राउण्ड थाना कोतवाली फर्रूखाबाद से तांस पत्तो से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तथा तांश पत्ते व मालफड एवं जामा तलाशी के कुल 840 रूपये बरामद हुए । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली फर्रूखावाद में अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।