द दस्तक 24 न्यूज फर्रुखाबाद । कल शनिवार को प्रशासन ने बघार नाले पर स्थित करोड़ों की अवैध प्लाटिंग को नगर पालिका की जेसीबी द्वारा दोस्त कराया गया । पगार पर स्थित मोरम ठेकेदा ठेकेदार राना की करोड़ों रुपए कीमती प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया। विनियमित क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर डीके सिंह आज नगरपालिका के दो बुलडोजर व फोर्स लेकर आज दोपहर थाना मऊदरवाजा की ग्राम पंचायत ढिलावल के ग्राम गढि़या पहुंचे।ग्राम गढ़िया के पूर्वी और बेवर रोड के निकट करीब 10 बीघा जमीन पर करीब आधा सैकड़ा प्लाटों की निहास भरी थी। चालकों ने कई घंटे मशक्कत करके बुलडोजर से सभी प्लाटों की निहासों को उखाड़ दिया। इस नजारे को देखने के लिए काफी भीड़ लगी रही। सूचना मिलने पर प्लाटों के मालिकों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपाली भार्गव ने यह कार्यवाही ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान रजनेश कुमार कठेरिया की शिकायत पर की है।बताया जाता है कि हौसला अग्रवाल ने वर्ष 2007 में ग्राम गढ़िया के राजेंद्र पाल की आठ बीघा जमीन खरीदी थी। बताया जाता है कि बीते वर्षो पूर्व प्लाटिंग का कार्य करने वाले बबलू ने मनोज अग्रवाल से जमीन का 5 करोड में सौदा किया था। राना ठेकेदार के पास 2 बीघा जमीन थी उक्त जमीनों के सभी प्लाटों की बिक्री की जा चुकी है। खरीदारों ने ही प्लाट के चारों ओर निहास भरवाई थी। बघार नाले पर स्थित अनाज की खरीदारी करने वाले रामपाल व वरना बुजुर्ग के वर्तमान प्रधान शिवकुमार ने भी इन्हीं प्लांटिगों में अपना प्लाट खरीद रखा था।