फर्रुखाबाद: मुकेश राजपूत ने जिला कारागार में सांसद निधि से निर्मित बन्दी कौशल विकास एवं पुनर्वास हेतु बन्दी प्रशिक्षण केन्द्र का किया लोकार्पण

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 07 मार्च 2024 को जिला कारागार में मुकेश राजपूत ने सांसद निधि से छ:लाख से निर्मित बन्दी कौशल विकास एवं पुनर्वास हेतु बन्दी प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया गया। सांसद के कारागार में प्रवेश करने पर उनका स्वागत पी0एन0 पाण्डेय, प्रभारी उपमहानिरीक्षक कारागार, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर,  कपिल कुमार परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, जनपद-फर्रूखाबाद एवं भीमसैन मुकुन्द, जेल अधीक्षक जिला कारागार, फतेहगढ़ द्वारा पुष्पगुच्छ,श्री रामनामी शॉल तथा श्रीरामनामी पटका देकर किया गया। सांसद  द्वारा अटल स्काउट दल की परेड देखी गयी। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द द्वारा सांसद को बताया गया कि जिला कारागार, फतेहगढ़ की अटल स्काउट दल प्रदेश की प्रथम कारागार पंजीकृत स्काउट दल है। 

तत्पश्चात्  सांसद द्वारा बेकरी प्रशिक्षण केन्द्र का फीता काटकर लोकार्पण किया गया तथा शिलापट्टिका का अनावरण किया गया। सांसद ने अपने समक्ष बेकरी में पावरोटी बनते देखी तथा पावरोटी बन जाने के बाद चाय के साथ स्वयं खाकर भी चेक की। सांसद द्वारा बेकरी में पावरोटी की क्वालिटी/गुणवत्ता की प्रशंसा की गयी। सांसद द्वारा कारागार की ‘‘फाइव स्टार रेटिंग पाकशाला’’ का भी निरीक्षण किया गया तथा अपने समक्ष रोटियां भी बनते देखी। सांसद द्वारा कारागार के भोजन की प्रशंसा की गयी तथा कारागार में एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत ब्लॉक प्रिंटिग छपाई केन्द्र में रामनामी शॉल, रामनामी पटका एवं रामनामी गमछा को बनते देखा गया। 

 सांसद द्वारा एक जेल एक उत्पाद के अन्तर्गत कारागार में बन रहे एल0ई0डी0 बल्ब निर्माण एवं प्रशिक्षण केन्द्र को भी देखा गया तथा एल0ई0डी0 बल्ब की गुणवत्ता की प्रशंसा की गयी। सांसद द्वारा बताया गया कि उन्होने एक वर्ष पूर्व रामनगरिया मेले में जेल के बने एल0ई0डी0 बल्ब खरीदे थे जो कि एक वर्ष बाद भी उनके आवास में ठीक से चल रहे है। अन्त में सांसद द्वारा कारागार की विजिटर बुक पर भी टिप्पणी अंकित की गयी तथा इसमें कारागार के समस्त स्टॉफ, भोजन एवं साफ-सफाई की प्रशंसा की गयी। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने सांसद निधि से रू 6,00000.00 आवंटित करने के लिए माननीय सांसद जी का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर कारागार में पी0एन0 पाण्डेय, प्रभारी उपमहानिरीक्षक कारागार, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर, कपिल कुमार परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, जनपद-फर्रूखाबाद, भीमसैन मुकुन्द, जेल अधीक्षक जिला कारागार, फतेहगढ़, अजितेश कुमार, प्रशिक्षु जेल अधीक्षक, अखिलेश कुमार, कारापाल, जिला कारागार, फतेहगढ़, डा0 श्री विजय अनुरागी कारागार चिकित्साधिकारी, अवनीश कुमार, उपकारापाल, जिला कारागार, फतेहगढ, वैभव कुशवाह, उपकारापाल जिला कारागार, फतेहगढ़, मुकेश कुमार गौड़, उपकारापाल जिला कारागार, फतेहगढ़, सरोज देवी उपकारापाल जिला कारागार, फतेहगढ़ एवं कृष्णा कुमारी उपकारापाल जिला कारागार, फतेहगढ़, फार्मासिस्ट यादवेन्द्र मोहन एवं फार्मासिस्ट अमित गंगवार के साथ सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।