फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला ?

अखिलेश यादव के बार बार सर्टिफिकेट सांसद कहे जाने पर सांसद मुकेश राजपूत ने दी तीखी प्रतिक्रिया। सांसद मुकेश राजपूत ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर , अखिलेश यादव ने मां का दूध पिया है तो खुद इस्तीफा दें और 5000 से कम वोटों से जीतने वाले अपने सांसद भी इस्तीफा दिलाए। 500 से कम वोट से जीतने वाले विधायकों से इस्तीफा दिलाए । मुकेश राजपूत बोले कि में भी इस्तीफा दूंगा और फिर से चुनाव मैदान में आ जाएं । पता चल जाएगा कि कौन सर्टिफिकेट वाला सांसद है और कौन जनता की पसंद वाला सांसद है। अखिलेश यादव को इस तरीके का झूठ जनता के बीच नहीं परोसने चाहिए, इस तरीके से अनर्गल आरोप नहीं लगना चाहिए । आवास विकास स्थित जिला भाजपा कार्यालय का मामला।

रिपोर्टर – अर्पित यादव

Leave a Comment