फर्रुखाबाद:नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस मोहम्मदाबाद का सांसद मुकेश राजपूत ने किया लोकार्पण।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 06 मई 2025 को नवनिर्मित जनपदीय ड्रग वेयर हाउस मोहम्मदाबाद का लोकार्पण मुकेश राजपूत सांसद, जनपद फर्रुखाबाद द्वारा किया गया। सांसद द्वारा जगपदीय इगवेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान ड्रगवेयर हाउस में कॉर्पोरेशन द्वारा आपूर्तित औषधियों का अवलोकन किया गया तथा निर्देश दिये गये कि कॉर्पोरेशन से आने वाली औषधिया, जिनकी एक्सपायरी एक साल से कम की हे उन्हें ड्रगदेवेयर हाउस में प्राप्त न किया जारी एवं उन्हें जनपद के जनपद स्तरीय/ब्लॉक स्तरीय एवं अन्य चिकित्सा इकाईयों में उपलब्ध कराया जाये। उस समय जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवनेंद्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० रजन गौतम, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर०सी० माथुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद डा० गौरव यादव समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Comment