फर्रुखाबाद, 4 जुलाई 2023 जिले में इस समय दंपति संपर्क पखवाड़ा चल रहा है l 11 जुलाई से 24 जुलाई के मध्य सेवा प्रदाएगी पखवाड़ा चलेगा इस दौरान योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जायेंगी l परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सास बेटा बहु सम्मेलनों के माध्यम से परिवार नियोजन की मुहिम शुरू की गई है।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोन के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटरी गंगपुर और शिकारपुर में सास बेटा बहु सम्मेलन का शुभारंभ ग्राम प्रधान कांती वर्मा ने फीता काटकर किया।
इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर छोटा परिवार खुशियां अपार का संदेश देने के साथ ही प्रश्न्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसके माध्यम से योग्य दम्पति को अपने हिसाब से परिवार को किस तरह नियोजित किया जाये जागरूक किया गया |
इस प्रतियोगिता में भाग लेने में जिसने सही तरीके से जबाब दिया उसमें से मधु उनके पति किशनपाल और सास जयदेवी को प्रथम पुरुस्कार अरवीना उनके पति सुनील और सास सिया देवी को दूसरे और प्रतिभा उनके पति राजेश्वर, सास मुन्नी को तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया | साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया l
इस दौरान प्रथम पुरुस्कार पाने वाली मधु ने बताया कि मैं सितंबर 2022 से लगातार अपने अंतरा इंजेक्शन लगवा रही हूं मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई है आप लोग भी इसे अपना सकते हैं l
मधु के पति किशनपाल और सास जयदेवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हम लोगों को अच्छी जानकारी मिल जाती है l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज देश में जनसँख्या बढ़ रही है यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है| इस ओर हम सभी को मिलकर ध्यान देना होगा |उतने ही बच्चों को जन्म दो जिनकी आप सही से परवरिश कर सको | अधिक बच्चे होने पर हम उनका सही से ध्यान नहीं रख पाते हैं जिससे हम उनको उचित शिक्षा दिलाने में व आगे चलकर रोजगार में भी समस्या का सामना करना पड़ता है | इसलिए जरूरी है कि हम सभी परिवार नियोजन के साधन को अपनाएं और अनचाहे गर्भ से बचें l
ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक विनीता ने कहा लोग बेटों की चाह में गर्भ में आई हुई बेटी का जन्म से पहले ही गर्भपात करा देते है यह सही नहीं है इसको हमको रोकना होगा | साथ ही हमारे दो या तीन बच्चे हो गए हैं और परिवार भी पूर्ण हो गया है लेकिन परिवार नियोजन के साधन नहीं लेना चाहते है ऐसे में हम गर्भपात कराते हैं जोकि पाप है इस पाप से बचने के लिए हमको परिवार नियोजन के साधनों के बारे में सोचना होगा| इसके लिए आप अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम दीदी या आपके गावं के आस पास बने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी कर सकते हैं| जो भी आपको सही लगे वह साधन अपना कर अपने परिवार को अपने ढंग से चला सकते हैं |
बिलावलपुर उपकेन्द्र की एएनएम अनीता सक्सेना ने मौजूद लोगों से कहा कि छोटा परिवार सुख का आधार होता है | इसलिए हम सभी को परिवार को सीमित रखना चाहिए | परिवार नियोजन की सुविधाएँ, जैसे- महिला व पुरुष नसवंदी, कापर टी, अंतरा त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन और साप्ताहिक गोली छाया को अपनाकर हम अपने परिवार को सीमित कर सकते हैं |
जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि गर्भ निरोधक साधनों को अपनाने पर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन परिवार विकास की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पुरूष नसबंदी पर 3000 तथा महिला नसबंदी पर 2000 रूपये लाभार्थी को दिए जाते हैं । प्रसव के सात दिन के अंदर नसबंदी कराने पर महिला को 3000 तथा प्रसव के 48 घंटे के भीतर पीपीआईयूसीडी लगवाने पर महिला को 300 रूपये मिलते हैं। अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर लाभार्थी को 100 रूपये दिए जाते हैं।
इस दौरान आशा संगिनी सीमा देवी, आशा कार्यकर्ता अम्बरवती, गायत्री, निशा अंजू, प्रेमलता सहित लगभग 90 प्रतिभागी मौजूद रहे |