फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24न्यूज़) 03 अक्टूबर 2024 जिला कारागार फतेहगढ़ में भी पधारी गई मां दुर्गा जी । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने जेल में कैदियों के लिए नवरात्रि में नौ दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए पंडाल सजाया है जिस में आज पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की मूर्ति पधारी गई । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने मां दुर्गा की प्रथम आरती कर नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रे की पूजा अर्चना का आरंभ किया । उपकारापाल श्रीमती सरोज देवी और कृष्णा कुमारी द्वारा मां दुर्गा का संपूर्ण श्रृंगार किया । उपकारापाल वैभव कुशवाह ने पूजा अर्चना की । कारागार में 200 पुरुष बंदियों और 15 महिला बंदियों द्वारा व्रत रखे गए है । जेल प्रशासन की तरफ से उन्हे व्रत रखने पूर्ण सहयोग किया जा रहा है । व्रत खोलने के लिए 750 ग्राम उबला आलू, 500 ग्राम दूध,60 ग्राम चीनी और फलाहार के लिए दो केला प्रदान किए जा रहे । बंदियों के परिवारीजन जो जेल पर मिलने आते है उनके लिए भी पूजा पाठ की व्यवस्था की गई उन्हे प्रसाद का वितरण किया जा रहा है । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने सभी बंदियों और उनके परिवारजनों को शारदीय नवरात्रि की बधाई दी ।