(द दस्तक 24 न्यूज़) , 19 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि स्कूल चलो अभियान में नामांकन की संख्या कम है इसकी प्रतिदिन समीक्षा कर इसको बढ़ाये, अपार आई0डी0 में जनपद की स्थिति कमजोर है, राजेपुर ब्लॉक सबसे पीछे है,खंड विकास अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करे, जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि निष्क्रिय खंड शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत कराये,जहाँ भी कायाकल्प के कार्य अधूरे है उनको तुरंत पूरा कराये,कायाकल्प में मोहम्दाबाद सबसे पीछे है, डीबीटी का सत्यापन कराये, बीएसए द्वारा अवगत कराया कि जनपद में 14 लाख किताबों की जरूरत है, जिसमें से 11 लाख 25 हज़ार प्राप्त हो गई है, जिलाधिकारी ने इनका तुरंत वितरण सुनिश्चित करने व जनपद की सभी लर्निंग लैब सही कराये जाने व सभी नामांकित 2133 दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनबाने के लिये निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, पी0डी0 डीआरडीए, बेसिक शिक्षा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक,दिए गए दिशा निर्देश।
