(द दस्तक 24 न्यूज) 28 नवंबर 2024 जनपद में तैनात सीओ मोहम्मदाबाद व अमृतपुर का शासन के आदेश पर गैर जनपद तबादला किया गया है। सीओ रविन्द्रनाथ राय अमृतपुर क्षेत्राधिकारी है। उनका तबादला पुलिस उपाधीक्षक लाजिस्टिक मुख्यालय लखनऊ के पद पर किया गया। जिले में मोहम्मदाबाद सीओ के पद पर तैनात अरुण कुमार का तबादला पुलिस उपाध्यक्ष साईबर क्राइम मुख्यालय के पद पर किया गया है।
फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद व अमृतपुर सीओ का तबादला गैर जनपद में हुआ
