फर्रुखाबाद:बढ़पुर ब्लॉक की माॅडल ग्राम पंचायत गुतासी (प्रधान) को मिला मुख्यमंत्री प्रथम पुरस्कार।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़)28 अप्रैल 2025 बढ़पुर ब्लॉक की माॅडल ग्राम पंचायत गुतासी को शासन स्तर से मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया जिससे ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण बेहद खुश है। वैसे भी देखा जाये तो प्रधान आशीष मिश्रा ने अपने चार साल के कार्यकाल मे बेहद सुन्दर एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर गाँव को एक नई पहचान दिलाई। आज जब ब्लॉक से लेकर जिले तक विकास की बात होती तो एक बार गुतासी गाँव का नाम जरूर आता प्रधान ने विकास कार्यो मे जो रुचि दिखाई और लागत से बेहद कम बजट मे वो गुणवत्तापूर्ण जो हमे सोचने को विवश करती। प्रधान आशीष मिश्रा से बात की तो बताया यह सम्मान हमे हमारी ग्रामीण जनता के साथ साथ ग्राम स्तरीय सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से प्राप्त हुआ। जिसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। मैंने प्रधान बनते ही गाँव को एक नई पहचान दिलाने की कसम खाई थी जो आज पूरी होते दिख रही। मैंने अपने इस चार साल के छोटे से कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिला। जब योगी जी की सरकार ने केरल प्रदेश मे प्रशिक्षण के लिए भेजा तब मैंने जो सफाई और कार्य देखे वो तारीफ करने के लायक थे। मैंने निश्चित रूप से यह ठान लिया मैं अपना गाँव केरल माॅडल की तरह बनाऊँगा और मैंने प्रयास भी किया और सभी से सहयोग मांगा लेकिन जो सहयोग की आवश्यकता थी वो प्राप्त नहीं हो पाया लेकिन प्रयास आज भी जारी है। गाँव मे भूमिगत नाली बनाना एक चुनौती है जिसे मैं स्वीकार कर चुका जल्द से जल्द पूरा गाँव एक स्वच्छ और साफ़ सुथरा दिखेगा। मेरा उद्देश्य है कि जिले के अन्य लोग भी मेरे गाँव मे आकर प्रशिक्षण ले तभी मेरा उद्देश्य पूरा होगा। गाँव की जनता ने जो मुझे पद दिया मैंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन किया। मैंने अपने जरूरी कार्य नहीं किए लेकिन जनता के लाभ के लिए मैंने वो सब किया जिससे गाँव को एक नई पहचान मिल सके। मेरे गाँव मे किसी भी योजना कोई पेंशन, राशनकार्ड, शादी अनुदान आदि मतलब सरकारी विभागों की सभी योजनाओं को गाँव मे उतारा सभी विभागों ने खूब सहयोग किया। जिसके लिए मैं उन सभी सम्मानीय अधिकारियों को कोटि कोटि बधाई देता हूँ। वास्तव मे आज जो मुझे पुरस्कार मिला मैं बहुत खुश हूं और आपके माध्यम से पूरी मीडिया एवं सहयोगियों को बहुत बहुत धन्यावाद देते जो कि मेरे सभी विकास कार्य अपने अपने समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया। इसके लिए आप सभी बधाई के भी पात्र है। जो मुझे धनराशि मिली उसमे एक बारात घर और महिलाओं के लिए जिम और महिलाओं के लिए आवश्यक कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Comment