(द दस्तक 24 न्यूज़)12 अप्रैल 2025 को अमृतपुर के भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने आज सायंकाल बाईपास कुइयांबूट बाबा लक्ष्मनदास नगर में गृह प्रवेश एवं जय दुर्गा मेडिकल एजेंसी का फीता काटकर किया उद्घाटन। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्यारेलाल शाक्य, जय दुर्गा मेडिकल एजेंसी प्रो. सुशील कुमार शाक्य, प्रशांत शाक्य,मा. मुकेश शाक्य आदि ने फूलमालाओं से विधायक जी फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक के निजी सचिव रोहित कुशवाहा साथ रहे।
फर्रुखाबाद: जय दुर्गा मेडिकल एजेंसी का विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
