(द दस्तक 24 न्यूज़) 17 अप्रैल 2025 विकास खण्ड कायमगंज की ग्राम पंचायत लोधीपुर में विधायक डॉ सुरभि महोदया जी द्वारा डॉ० बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व उन्होनें बताया कि बाबा साहब एक युग पुरुष थे, उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जनपद के सभी विकास खण्डों में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मूल कर्तव्यों की शपथ एवं वाचन किया गया। नगर पालिकाः डॉ० बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में फर्रुखाबाद, कमालगंज एवं संकिसा बसंतपुर नगर पालिकाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। साफ-सफाई का आयोजन किया गया। नगर पालिका कर्मचारियों को भीमराव रामजी आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में प्रस्तावना एवं सविधांन की शपथ दिलाई गई।