कायमगंज के सीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व समर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में नगर के मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों से संबंधित कुल 248 मरीजों का निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण, उपचार व दवाई वितरित की गई ।
शिविर में सीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने सर्दी, जुखाम, बुखार, हड्डी, पेट से संबंधित, न्यूरो, कार्डियो सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान पृथ्वी दरवाजा, चिलौली पठान, जटवारा, रेलवे रोड, सहित नगर के विभिन्न मोहल्लों से कुल 248 मरीजों का उपचार किया गया।
कैंप का शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व सदस्य राज्य महिला आयोग डॉ मिथिलेश अग्रवाल जी द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में आए हुए मरीजों को हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी व गरीब असहाय मोहल्ला वासियों को गंभीर बीमारी होने पर सीपी हॉस्पिटल भेजकर मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राजेश मुंडेजा ने उनका उपचार किया। जिसमें मरीजों का परीक्षण व दवाइयों में कम कीमत पर दी गई।
शिविर में सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, मधुबाला, नरेश शर्मा सभासद, मंजूअग्रवाल, अजय श्रीवास्तव सहित अनेक लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।