फर्रुखाबाद:छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते एमआईसी के प्रधानाचार्य तथा जिला मलेरिया अधिकारी , मलेरिया निरीक्षक व जिला समन्वयक

फर्रुखाबाद :म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में संचारी रोगों के बारे में सी एम ओ ऑफिस से आए चिकित्सा अधिकारी तथा प्रधानाचार्य ले०गिरिजाशंकर द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों व एनसीसी कैडेट्स को संचारी रोगों के बारे में बिस्तृत रूप से जानकारी देते हुए छात्रों को जागरूक किया गया।
सीएमओ ऑफिस से आए सहायक जिला मलेरिया अधिकारी डॉ नरजीत कटियार ,जिला समन्वयक (पी सी टी) अमर सिंह व मलेरिया निरीक्षक विकास दिवाकर, ने म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के छात्रों तथा एनसीसी कैडेट्स को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी गई । उनके द्वारा बताया गया कि संचारी रोग एक संक्रामक रोग है तथा यह मच्छरों से अधिकांशतः फैलता है।एडीज तथा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मच्छरों का लारवा प्रवेश कर जाता है जिसके कारण डेंगू तथा फाइलेरिया जैसी भयंकर बीमारी हो जाती है ,जिससे मनुष्य की मृत्यु भी हो सकती है। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर द्वारा संचारी रोगों के बारे में बताया गया कि संचारी रोग एक संक्रामक रोग है, जिसमें एडीज नामक मच्छर के काटे जाने पर मलेरिया, डेंगू,तथा क्यूलेक्स नामक मच्छर के कटे जाने पर हाथीपांव (फाइलेरिया),दिमागी बुखार जैसी भयंकर बीमारियां हो जाती हैं। इसके संक्रमण से व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। संचारी रोग कैसे फैलता है तथा उसके किस प्रकार से बचाव किए जा सकता है जिला मलेरिया अधिकारी डॉ०सुजाता ठाकुर द्वारा छात्रों को बताया गया की घरों के आसपास कूड़ा कचरा न एकत्रित होने दें ,गंदा पानी न इकट्ठा होने दे, जालीदार रोशनदान रखे जाएं, मच्छरदानी में सोए, फुल बाजू की शर्ट पहने ,गंदगी बिल्कुल न फैलने दें,नियमित साबुन से हाथ धोएं,मास्क का प्रयोग करें ,सामाजिक दूरी बनाये रखें,उनके द्वारा छात्रों को अगली वैठक में फाइलेरिया की दवाई खिलाने हेतु छात्रों को बोला। प्रधानाचार्य ले०गिरिजाशंकर द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को अपने घर के आस पास गड्ढों में भरे गंदे पानी को साफ करने हेतु निर्देश दिए गए।एन सी सी कैडेट्स तथा छात्रों के अभिभावकों द्वारा परिचर्चा की गई ,जिसमें चिकित्सा अधिकारी द्वारा उसका समाधान किया गया । परिचर्चा के अंत मे मलेरिया निरीक्षक डॉ.नरजीत कटियार द्वारा संचारी रोगों से संबंधित सपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार सक्सेना ,अशोक कुमार कठेरिया, रामपाल सिंह ,प्रवल प्रताप सिंह, रामेश्वर दयाल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।