फर्रुखाबाद:रक्षाबंधन कार्यक्रम में सामाजिक समरसता और पर्यावरण की चिंता का संदेश

फर्रुखाबाद:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तत्वाधान में रक्षाबंधन पर्व का भव्य आयोजन मधुर मिलन लॉन बढ़पुर में आयोजित किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे हिंदू वर्ष में 6 नियमित कार्यक्रमों में रक्षाबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस अवसर पर भारी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सपरिवार उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान मिथिलेश जी ने अपने उद्बोधन में कहा की रक्षाबंधन भाई बहनों का त्यौहार है ऐसी परंपरा है किंतु आज हमारे समाज में जो विघटन पैदा हो रहा है जो विद्रूप ताएं आ रही हैं जो कमियां हो रही हैं उनको दूर करने के लिए आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का भी यह अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है उन्होंने कहा की पौराणिक दृष्टि से एवं इतिहास में अनेक ऐसे अवसर हैं जब रक्षा सूत्र का बंधन किया गया जिसमें श्री कृष्णा की उंगली काटने पर द्रौपदी द्वारा अपनी धोती फाड़ कर उनको उनके चोट पर बांधना हो या देवताओं द्वारा शंकर जी के आह्वान पर उनको रक्षा सूत्र बांधना किंतु आज समाज में अनेक विद्रूपता आ रही हैं उनसे भी हमें मुकाबला करना है आपसी प्रेम और भाईचारे से क्योंकि अंग्रेजों द्वारा जो समाज में उच्च नीच के भेदभाव को जगाने के लिए फैलाई गई वह आज समाज की सबसे बड़ी दुश्मन है हमारा समाज कर्म प्रधान रहा कभी भी उच्च नीच जैसी कोई भावना प्राचीन ग्रंथो में नहीं मिलती उच्च जाति और निम्न जाति जैसा भेद हमारे समाज में कभी नहीं रहा यह अंग्रेजों की कूटनीति थी जिसने हमारे समाज में विभेद पैदा किया उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण की चिंता भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस प्रकार से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है और जल का दुरुपयोग हो रहा है आने वाले समय में हमारी आगामी पीढ़ियोको इसका दुष्परिणाम देखना पड़ेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान पुखराज डागा जी ने की इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी ,भंते नागसेन जी ,डॉ सुनीता यादव जी ,श्री गुरुविंदर सिंह जी मंचासीन अथितियों का भी उद्बोधन हुआ ।
कार्यक्रम में विधायक गण श्री सुनील दत्त जी श्री नागेंद्र सिंह जी श्री सुशील शाक्य जी डॉक्टर सुरभि गंगवार जी वीरेंद्र सिंह राठौड़ जी मुकेश राठौर जी श्रीमती भारती मिश्रा जी अनिल प्रताप सिंह जी श्री राजेंद्र त्रिपाठी जी श्री वीरेंद्र मिश्रा जी डॉक्टर सुबोध वर्मा जी श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह जी श्री सुरेंद्र पांडे जी श्री अरविंद दीक्षित जी श्री संजीव सुमन सीजी भानु प्रकाश मित्र जी श्री रवि शंकर जी समेत जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के संघ के पदाधिकारी कारण फतेहगढ़ और फर्रुखाबाद के प्रवीण जिला प्रचारक और पदाधिकारी गण विभिन्न विद्यालयों के छात्र भी उपस्थित रहे अंत में ध्वज प्रणाम और भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ