फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं महामंत्री के नेतृत्व में जिला अधिकारी व सदर विधायक को नामित सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान नगर महामंत्री राकेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री ब सदर विधायक को नामित ज्ञापन सौंपा।
भारत के कपड़ा और फुटवियर उद्योग के लिए जी0 एस0 टी0 की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 को वापस लिए जाने के संबंध में सौपा ज्ञापन में कहा रोटी कपडा , मकान , शिक्षा और स्वास्थ्य मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएं है कृषि स्वास्थ्य और शिक्षा पर कोई कर नई है । और आवासीय घरो पर सरकार सब्सिडी प्रदान कर साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष के लोगों को रोजगार दे रहा है कपडा और फुटवियर गरीब ब्यक्तियों के लिए एक मूलभूत आवश्यकता है ना की वैभव बढ़ाने की वस्तु है । यह कानून पूर्णतः अब्यवहारिक है । आपके द्वारा मेक इन इण्डिया और आत्मनिर्भर भारत की बात भी कमजोर होगी क्योंकि इससे निर्यात पर सिधा प्रतिकूल असर पडेगा वर्तमान समय पर वियतनाम , इंडोनेशिया , बांग्लादेश और चीन जैसे देशों की प्रतिस्पर्धा में हम लोग सक्षम नहीं हो पायेगें । छोटे ब्यापारियों की लागत बढेगी और रोजगार में भी कमी आयेगी और जी ० एस ० टी ० बढ़ोतरी का असर सीधे उपभोक्ता पर होगा और महंगाई ग्रामीण स्तर तक बढ़ेगी । अतः आपसे अति विनम्र आग्रह है कि टेक्सटाईल एंव फुटवियर के रोजगार की प्राथमिकता को देखें एंव जो टैक्स 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की अधिसूचना जारी की गई है उसे वापस ले इससे ब्यापारी आज बहुत आकोशित है । सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था में मजबूती मिलेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी । कृपया इस ओर अग्रिम कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लालू कनौजिया,नगर महामंत्री राकेश कुमार सक्सेना नगर युवा अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव साहबगंज अध्यक्ष राजू भारद्वाज नगर उपाध्यक्ष आफताब अंसारी मो0 शाहिद अंसारी अर्पित गुप्ता सलमान खान रवि चौहान अंकुर वर्मा गोविंद बाथम शान मो0 मो0 इसरार मुन्ना अंसारी माजिद अली दुबे जी आदि दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान नगर महामंत्री राकेश कुमार सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री ब सदर विधायक को नामित ज्ञापन सौंपा।
भारत के कपड़ा और फुटवियर उद्योग के लिए जी0 एस0 टी0 की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 को वापस लिए जाने के संबंध में सौपा ज्ञापन में कहा रोटी कपडा , मकान , शिक्षा और स्वास्थ्य मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएं है कृषि स्वास्थ्य और शिक्षा पर कोई कर नई है । और आवासीय घरो पर सरकार सब्सिडी प्रदान कर साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष के लोगों को रोजगार दे रहा है कपडा और फुटवियर गरीब ब्यक्तियों के लिए एक मूलभूत आवश्यकता है ना की वैभव बढ़ाने की वस्तु है । यह कानून पूर्णतः अब्यवहारिक है । आपके द्वारा मेक इन इण्डिया और आत्मनिर्भर भारत की बात भी कमजोर होगी क्योंकि इससे निर्यात पर सिधा प्रतिकूल असर पडेगा वर्तमान समय पर वियतनाम , इंडोनेशिया , बांग्लादेश और चीन जैसे देशों की प्रतिस्पर्धा में हम लोग सक्षम नहीं हो पायेगें । छोटे ब्यापारियों की लागत बढेगी और रोजगार में भी कमी आयेगी और जी ० एस ० टी ० बढ़ोतरी का असर सीधे उपभोक्ता पर होगा और महंगाई ग्रामीण स्तर तक बढ़ेगी । अतः आपसे अति विनम्र आग्रह है कि टेक्सटाईल एंव फुटवियर के रोजगार की प्राथमिकता को देखें एंव जो टैक्स 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की अधिसूचना जारी की गई है उसे वापस ले इससे ब्यापारी आज बहुत आकोशित है । सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था में मजबूती मिलेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी । कृपया इस ओर अग्रिम कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ नगर अध्यक्ष हाजी मो0 इख़लाक़ खान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लालू कनौजिया,नगर महामंत्री राकेश कुमार सक्सेना नगर युवा अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव साहबगंज अध्यक्ष राजू भारद्वाज नगर उपाध्यक्ष आफताब अंसारी मो0 शाहिद अंसारी अर्पित गुप्ता सलमान खान रवि चौहान अंकुर वर्मा गोविंद बाथम शान मो0 मो0 इसरार मुन्ना अंसारी माजिद अली दुबे जी आदि दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद रहे।