फर्रुखाबाद:चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम दिया संबोधन ज्ञापन

फर्रुखाबाद:आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फर्रुखाबाद में राष्ट्रपति को सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के द्वारा ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी एवं CHA के कर्मचारियों को अभिलंब रिहाई की बात की गई CHA के तकरीबन 28,000 कर्मचारी जिन्हें कोरोना काल महामारी के दौरान कार्य कराने के बावजूद नियमित करने का वादा कर अब उन्हें कांग्रेस की गहलोत सरकार हटाने का प्रयास कर रही है। CHA के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यवर चंद्रशेखर आजाद जी के पास पहुंचे थे, कर्मचारियों ने पूरी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। चंद्रशेखर आजाद जी ने बड़े ही धैर्यपूर्वक कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, उनकी मांगों के समर्थन में चन्द्रशेखर आजाद जी दिनांक 02/07/2022 को शांतिपूर्ण तरह से धरने में सम्मिलित होने जा रहे थे। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने रात्रि 12:00 बजे होटल से चंद्रशेखर आजाद जी एवं उनके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांग्रेस की गहलोत सरकार ने गैर असंवैधानिक रूप से उन्हें हिरासत में ले कर जेल भेजा। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गौतम , अरुनेश प्रताप सिंह ,अजय सिंह ,नूर अहमद, उमेश गौतम ,संगम सागर, सर्वेश कुमार, देवेन्द्र बौद्ध, अतुल कठेरिया, रजनेश गौतम उज्जवल शाक्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।