फर्रुखाबाद:जनपद में चल रही योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिये नामित नोडल अधिकारी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संबंध में बैठक।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभगार फतेहगढ़ में 23 व 24 मई को जनपद में चल रही योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिये शासन से नामित नोडल अधिकारी श्री कुनाल सिल्कू विशेष सचिव श्रम विभाग के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल परियोजना, गौ आश्रय स्थल,50 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओ का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा व सभी विभागों की लाभार्थीपरक योजनाओ की भी समीक्षा की जाएगी सभी अधिकारी अपने अपने विभाग की तैयारियों को पूर्ण कर ले, नोडल अधिकारी द्वारा जनपद की एक ग्रामपंचायत का भी निरीक्षण किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र व संवंधित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment