फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 जुलाई 2024 आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर मंडल राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 20 जुलाई 2024 को होने बाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में वन विभाग द्वारा निदेशक महोदय को अवगत कराया गया कि सभी विभागों के गड्डो की खुदाई व पौधों का उठान हो गया है,पौधे वृक्षारोपण स्थलों पर पहुँच गये है। 20 जुलाई 2024 को सुबह 06 बजे से शाम 06 बजे तक वृक्षारोपण होगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के सभी अमृतसरोवरो व गौशालाओं पर भी वृक्षारोपण होगा।
निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों में पौधों को बच्चो को गोद दे, जिससे वह उनकी देखभाल करें बढते तापमान को नियंत्रित करने के लिये मनोयोग से वृक्षारोपण करे, लगाये गये पौधों को संरक्षित करे, वृक्षारोपण को जन आंदोलन के रूप मे चलाया जाये, वन विभाग का कन्ट्रोलरूम वृक्षारोपण की निगरानी रखे।
बैठक में डीएफओ द्वारा बताया गया कि हरितिमा अमृत वन ऐप को मोबाइल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर उस पर वृक्षारोपण के फोटोग्राफ अपलोड करें, वृक्षारोपण की प्रत्येक घंटे रिपोर्टिंग करे
बैठक में जिलाधिकारी डॉ.वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, डीएफओ श्रद्धा यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी सदर व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-
धर्मवीर सिंह (पत्रकार)
प्रदेश प्रभारी दस्तक मीडिया ग्रुप